scriptविदिशा को तोड़कर दो नए जिले बनाने की मांग, बदल जाएगा यहां का भूगोल | Delimitation Commission of district: vidisha sironj and ganj basoda sanchi madhya pradesh new district | Patrika News
विदिशा

विदिशा को तोड़कर दो नए जिले बनाने की मांग, बदल जाएगा यहां का भूगोल

Delimitation Commission of district: विदिशा जिले की दो तहसीलों को अलग जिला बनाने की मांग एक बार फिर उठ गई है…। नए परिसीमन के बाद बड़ा फैसला हो सकता है…।

विदिशाOct 01, 2024 / 08:08 pm

Manish Gite

Delimitation Commission of district
Delimitation Commission of district: मध्यप्रदेश के जिलों के नए परिसीमन को लेकर मुख्यमंत्री की ओर से की गई घोषणा के बाद विदिशा के दूरस्थ और बड़ी आबादी वाली तहसील को जिला बनाने की चर्चा फिर शुरू हो गई है। नए परिसीमन में दूरी और विकास का हवाला देते हुए दो तहसील सिरोंज और गंजबासौदा को नया जिला बनाने की मांग उठ रही है। तहसीलों की भौगोलिक स्थिति भी मांग को जायज ठहरा रही है।
विदिशा जिले की सिरोंज तहसील मुख्यालय 85 किलोमीटर दूर है। ऐसे में वहां के लोगों को जिला मुख्यालय तक आने में समय और पैसों की बर्बादी दोनों होती है। विदिशा जिला मुख्यालय से अधिक दूरी सिरोंज के विकास को भी प्रभावित कर रही है। मांग है कि 60 हजार से अधिक आबादी वाले सिरोंज क्षेत्र को जिला बनाया जाए। साथ ही पास की लटेरी तहसील व सबसे बड़ी ग्राम पंचायत आनंदपुर को भी नए जिले में शामिल किया जाए। हालांकि, आनंदपुर पंचायत को गुना जिले में शामिल करना भी वहां के आबादी के लिए राहत भरा होगा।
गुना जिला मुख्यालय की दूरी आनंदपुर से सिरोंज के बराबर ही है। सिरोंज के अलावा दूसरी तहसील गंजबासौदा को भी लंबे समय से जिला बनाने की मांग उठ रही है। 90 हजार से अधिक आबादी वाली तहसील की जिला मुख्यालय से दूरी 55 किलोमीटर है। यहां आबादी अधिक होने के चलते विकास प्रभावित होने का हवाला दिया जा रहा है। तर्क है कि गंजबासौदा जिला बना तो क्षेत्र का तेजी से विकास होगा। गंजबासौदा में सागर व रायसेन जिले के सीमावर्ती इलाके शामिल हो सकते हैं।

मंडीबामोरा की विसंगति होगी दूर

मंडीबामोरा क्षेत्र में दो ग्राम पंचायत सिहोरा व बामोरा आती हैं। इनमें सिहोरा तो विदिशा जिले का हिस्सा है, लेकिन बामोरा सागर जिले में आता है। परिसीमन में इस विसंगति के दूर होने की उम्मीद है। बामोरा पंचायत के सरपंच दामोदर राय का कहना है कि मंडीबामोरा के सबसे नजदीक बीना है। बीना को जिला बनाने के साथ ही बामोरा व सीहोरा दोनों पंचायत को उसमें शामिल किया जाए तो विसंगति दूर होने के साथ ही विकास भी होगा। इन दोनों पंचायतों को जिला मुख्यालय दूर होने की समस्या भी समाह्रश्वत होगी।

टोंक रियासत में सिरोंज पहले था जिला

आनंदपुर हायर सेकंडरी स्कूल के सेवानिवृत्त प्राचार्य मुकुट बिहारी श्रीवास्तव बताते हैं कि सिरोंज राजस्थान के टोंक रियायत में एक जिला था। इसे फिर से जिले का दर्जा मिलना चाहिए। इससे आस-पास की ग्राम पंचायतों को राहत मिलेगी। सबसे अधिक राहत आनंदपुर क्षेत्र को मिलेगा। जिले की सीमा का अंतिम छोर बड़ा गांव है। जिला मुख्यालय से करीब 110 किलोमीटर दूर होने के चलते लोग निजी कार्य के लिए गुना जाना ज्यादा बेहतर समझते हैं।

कुरवाई तहसील के विस्तार की मांग

जिलों के नए परिसीमन के बीच कुरवाई नगर परिषद के विस्तार की भी मांग उठ रही है। जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष सीताराम सैनी बताते हैं कि इस नगर परिषद में भौरासा, बरेठा, खिरिया, जरगुवा, पीरौठा, हिनौता व बुखारा को मिलाने से नगर पालिका बनाने का आधार पूरा होगा। नगर परिषद को नगर पालिका बनाए जाने की जरूरत है।

चाहत पूरी हुई तो मिलेगी यह राहत

0-जिला मुख्यालय तक आने में लंबी दूरी नहीं तय करना पड़ेगा।
0-उपेक्षित क्षेत्रों की उचित मॉनिटङ्क्षरग से विकास में तेजी आएगी।
0-जिले की परिसीमन से ग्राम पंचायतों की विसंगतियां दूर होंगी।
0-परिसीमन में जिला छोटा होगा, इससे विकास में तेजी आएगी।

विदिशा का हिस्सा होगा सांची पर्यटन स्थल

जिलों की परिसीमन में सांची पर्यटन स्थल के विदिशा जिला में शामिल होने की उम्मीद है। वर्तमान में यह पर्यटन स्थल रायसेन जिले का हिस्सा है। सांची पर्यटन स्थल विदिशा जिला मुख्यालय से महज 9 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। जबकि रायसेन की जिला मुख्यालय की दूरी लगभग 35 किलोमीटर है। इसलिए पर्यटल स्थल के विदिशा में शामिल होने की पूरी की पूरी उम्मीद है।

Hindi News / Vidisha / विदिशा को तोड़कर दो नए जिले बनाने की मांग, बदल जाएगा यहां का भूगोल

ट्रेंडिंग वीडियो