पुलिस सॉल्वर की तलाश में वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने पिछले साल के अंत में हुई दरोगा भर्ती परीक्षा, सॉल्वर की मदद से पास करने वाले संत कबीर नगर के बारीडीह क्षेत्र निवासी सेनपाल सिन्हा को गिरफ्तार कर लिया है। सेनपाल की गिरफ्तारी के बाद पुलिस मिली जानकारी के आधार पर पुलिस सॉल्वर सोनू की गिरफ्तारी में जुट गई है।
दस्तावेजों के सत्यापन के दौरान शक होने पर शुरू की गई छानबीन बता दें कि इन दिनों दरोगा भर्ती परीक्षा 2021 में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के दस्तावेजों के सत्यापन व फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट का काम पुलिस लाइन में चल रहा है। इसी दौरान दस्तावेज सत्यापन में बीए द्वितीय वर्ष के अंकपत्र के दुरुस्त न पाए जाने पर अभ्यर्थी से शपथ पत्र लिखने को कहा गया था जिसमें वो फेल हो गया। इस पर पुलिस अफसरों को शक हुआ। फिर बायोमीट्रिक सत्यापन में भी गड़बड़ी मिलने पर अभ्यर्थी से पूछताछ की गई। पुलिस के दबाव डालने पर उसने सच कुबूल कर लिया। बताया कि परीक्षा उसने नहीं बल्कि किसी और ने दी थी।
आरोपी अभ्यर्थी से पूछताछ कर सॉल्वर गैंग तक पहुंचने का प्रयास पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश का इस प्रकरण में कहना है कि गिरफ्तार सेनपाल से कड़ाई से सारी जानकारी जुटाई जा रही है। इसके तहत पुलिस पता लगाने की कोशिश में है कि अभ्यर्थी किस तरह से सॉल्वर गिरोह के संपर्क में आया। सॉल्वर गैंग का सरगना कौन है? इस गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी हासिल करने का प्रयास हो रहा है। सॉल्वर सोनू कौन है और वो कहां का रहने वाला है?
सॉल्वर सोनू की गिरफ्तारी को क्राइम ब्रांच की टीम गठित उन्होंने बताया कि दरोगा भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े से जुड़े हर बिंदु की जानकारी हासिल करने के बाद आरोपी सेनपाल को कोर्ट के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जाएगा। सोनू की धरपकड़ के लिए क्राइम ब्रांच की टीम गठित कर दी गई है।