पत्नी चन्दा के साथ पहुंचे बाबा दरबार भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने सोमवार को श्रीकाशी विश्वनाथ के दर्शन-पूजन किए। इस दौरान उनकी पत्नी चन्दा देवी उनके साथ-साथ रहीं और महादेव का जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक दोनों ने साथ ही साथ किया। इसके अलावा उनेक परिवार के सदस्य भी रहे। टीम खेसारी के सचिन पांडेय ने बताया कि उन्होंने बाबा का षोडशोपचार विधि से दर्शन-पूजन किया।
संघर्ष-2 ट्रेलर आने के बाद से हुई फेमस खेसारी लाल यादव की ब्लॉकबस्टर फिल्म संघर्ष-2 आने वाली 29 जुलाई को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का ट्रेलर 25 अप्रैल को रिलीज हुआ था तभी से फैंस को खेसारी की इस फिल्म का इंतजार है। इस फिल्म की सफलता के लिए उन्होंने बाबा से प्रार्थना की है। इस फिल्म में ऐक्ट्रेस मेघा भट्टाचार्या ने उनकी पत्नी का किरदार निभाया है।