जिसमें नगर के 649915 मतदाताओं ने 637 प्रत्याशियों और महापौर के 11 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला किया था। वाराणसी में महापौर के लिए जहां पर त्रिगुणात्मक संघर्ष है। वहीं पर काफी संख्या में निर्दलीय प्रत्याशी पार्षद पद के लिए भी मैदान में हैं।
मौके पर ही जीत का प्रमाण पत्र जाएगा वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया कि शांतिपूर्ण ढंग से मतों की गिनती शुरू हो गई है। सबसे पहले पोस्टल बैलट के मतों की गिनती हो रही है। इसके बाद EVM की गिनती शुरू होगी। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, किसी भी जीते हुए प्रत्याशी को विजई जुलूस निकालने का सख्त प्रतिबंध है। इसके अलावा जीते हुए प्रत्याशियों को मौके पर ही जीत का प्रमाण पत्र दे दिया जाएगा।
उन्होंने आगे बताया कि प्रथम चरण में 50 वार्ड के प्रत्याशियों की जीत का रुझान दोपहर तक आ जाएगा। वहीं, वाराणसी पुलिस आयुक्त एवं अशोक जैन ने बताया कि सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। पुलिस किसी भी अवांछित तत्वों से निपटने के लिए और मौके पर तैनात है। इसके अलावा किसी भी प्रत्याशी को जुलूस नहीं निकालने दिया जाएगा।