scriptVaranasi Nikay Chunav Update: मौके पर मिलेगा जीत का प्रमाण पत्र, अगर विजई जुलूस निकालें तो पुलिस लाठी-डंडों से करेगी स्वागत | Varanasi Kaushal Raj Sharma said certificate victory received on spot | Patrika News
वाराणसी

Varanasi Nikay Chunav Update: मौके पर मिलेगा जीत का प्रमाण पत्र, अगर विजई जुलूस निकालें तो पुलिस लाठी-डंडों से करेगी स्वागत

Varanasi Nikay Chunav Update: वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया कि शांतिपूर्ण ढंग से मतों की गिनती शुरू हो गई है। सबसे पहले पोस्टल बैलट के मतों की गिनती हो रही है। इसके बाद EVM की गिनती शुरू होगी।

वाराणसीMay 13, 2023 / 12:31 pm

Adarsh Shivam

Varanasi Kaushal Raj Sharma said certificate victory received on spot

वाराणसी मतगणना स्थल पर पुलिस का कड़ा पहरा

Varanasi Nikay Chunav Update: आज यूपी में निकाय चुनाव, स्वार और छानबे विधानसभा उपचुनाव की मतगणना शुरू है। वाराणसी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच में लाल बहादुर शास्त्री नवीन मंडी स्थल में मतों की गणना शुरू हुई। प्रथम चरण में वाराणसी में 4 मई को मतदान हुआ था।
जिसमें नगर के 649915 मतदाताओं ने 637 प्रत्याशियों और महापौर के 11 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला किया था। वाराणसी में महापौर के लिए जहां पर त्रिगुणात्मक संघर्ष है। वहीं पर काफी संख्या में निर्दलीय प्रत्याशी पार्षद पद के लिए भी मैदान में हैं।
मौके पर ही जीत का प्रमाण पत्र जाएगा
वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया कि शांतिपूर्ण ढंग से मतों की गिनती शुरू हो गई है। सबसे पहले पोस्टल बैलट के मतों की गिनती हो रही है। इसके बाद EVM की गिनती शुरू होगी। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, किसी भी जीते हुए प्रत्याशी को विजई जुलूस निकालने का सख्त प्रतिबंध है। इसके अलावा जीते हुए प्रत्याशियों को मौके पर ही जीत का प्रमाण पत्र दे दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें

यूपी में AAP ने खोला अपना खाता, जानिए अरविंद केजरीवाल को किस जिले से मिली खुशखबरी

उन्होंने आगे बताया कि प्रथम चरण में 50 वार्ड के प्रत्याशियों की जीत का रुझान दोपहर तक आ जाएगा। वहीं, वाराणसी पुलिस आयुक्त एवं अशोक जैन ने बताया कि सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। पुलिस किसी भी अवांछित तत्वों से निपटने के लिए और मौके पर तैनात है। इसके अलावा किसी भी प्रत्याशी को जुलूस नहीं निकालने दिया जाएगा।

Hindi News / Varanasi / Varanasi Nikay Chunav Update: मौके पर मिलेगा जीत का प्रमाण पत्र, अगर विजई जुलूस निकालें तो पुलिस लाठी-डंडों से करेगी स्वागत

ट्रेंडिंग वीडियो