मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई इस सम्बन्ध में सीओ STF वाराणसी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों से पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधियों/तस्करों के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों/टीमों को जांच और सूचना इकठ्ठा करने का निर्देश दिया गया था। इस दौरान मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि जनपद वाराणसी के थाना शिवपुर क्षेत्रान्तर्गत इन्द्रपुरी इनक्लेव के एक मकान में नशीला सिंथेटिक ड्रग्स तैयार कर बेचा जाता है। अन्तर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्कर संदीप तिवारी अपने साथियों के साथ मिलकर नशीला सिंथेटिक ड्रग्स बना रहा है, यदि शीघ्रता की जाये तो पकड़े जा सकते हैं।
पकड़े गए चार, 50 लाख का सिंथेटिक ड्रग्स बरामद सीओ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि इस सूचना पर विश्वास करते हुए एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी के निरीक्षक अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा नाॅरकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों से सम्पर्क कर, एसटीएफ व एनसीबी की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये हुए स्थान इन्द्रपुरी इनक्लेव पहुंच कर मुखबिर की निशानदेही पर उक्त मकान से सरगना संदीप तिवारी निवासी मूल निवासी पाॅली, थाना बरसठी, जनपद जौनपुर हाल पता इन्द्रपुरी इनक्लेव, थाना शिवपुर, जनपद वाराणसी, आनन्द तिवारी निवासी चैगडा, थाना सुरियांवां, जनपद भदोही, अकरम चुन्नू खड्डे, निवासी गरीब नवाज कोकरी हागल, थाना एण्ट्रोफिल मुम्बई, सुशील उपाध्याय निवासी अबरना, थाना सुरियांव, जनपद भदोही और प्रमोद यादव निवासी महमदपुर पट्टी हुलास, थाना बरसठी, जनपद जौनपुर को गिरफ्तार कर मौके से 50 लाख का सेंथेटिक ड्रग्स बरामद किया।
मौके से कार, स्कूटी और देसी पिस्टल भी बरामद सर्विलांस की मदद से सूचना को विकसित कर एसटीएफ की फील्ड इकाई के इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने छापा मारा। कार्रवाई के दौरान संदीप और उसके गुर्गे गिरफ्तार किए गए। मौके से एक कार, एक स्कूटी, 10 मोबाइल, 40 हजार रुपये, .32 बोर की देसी पिस्टल, चार कारतूस, आठ किलो नौशादर, नौ डिब्बा मेथाइल अमोनियम क्लोराइड, 80 लीटर एसिड, कांच के छह जार, एक वैक्यूम मशीन, दो इलेक्ट्रॉनिक मशीन और कुछ अन्य अज्ञात केमिकल बरामद किया गया है।