वाराणसी में तीन महिलाओं की कोरोना के चलते मौत हुई। वाराणसी में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 402 पहुंच चुका है। यहां संक्रमितों की संख्या 31780 पहुंच चुकी है, जबकि एक्टिव मरीज़ 8,458 हैं। अब तक यहां 22,920 मरीज़ डिस्चार्ज किये गए हैं।
सोमवार को जहां बीएचयू के धनवंतरी हाॅस्टल, सुश्रुत हाॅस्टल आईएमएस और बीएचयू परिसर में 30 लोग संक्रमित पाए गए तोव हीं बीएलडब्ल्यू में भी कई लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। कोरोना का ग्राफ बढ़ने से जहां आम लोगों में दहशत है वहीं स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की भी चिंताएं बढ़ गई हैं।
बीएचयू में ओपीडी और इलेक्टिव ओपीडी को बंद कर दिया गया है। मरीजों की सहूलियत के लिये बीएचयू के डाॅक्टर टेली ओपीडी के जरिये मरीजों को इलाज के लिये सलाह देंगें। इसके लिये बीएचयू की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने कोविड कमांड सेंटर में भी टेलीमेडिसीन की सहूलियत दी है। इसमें डाॅ. निशांत चौधरी, डाॅ. विकास, डाॅ. मणिकांत तिवारी और डाॅ. सरीश कुमार तैनात किये गए हैं जो 24 घंटे शिफ्टवाइज उपलब्ध रहेंगें।
ये हैं वारणसी के कोविड कमांड सेंटर के नंबर्स
शवदाह गृहों पर भी बढ़ी भीड़
उधर कोरोना के चलते मरने वालों की संख्या बढ़ने से शवदाहगृहों पर भी भीड़ बढ़ती जा रही है। हरिश्चंद्रघाट स्थित विद्युत शवदाह गृह पर सोमवार को 13 कोरोना पाॅजिटिव शव आए। शवदाह प्रभारी अधिशासी अभियंता ने स्थानीय मीडिया से बताया है कि 13 कोरोना पाॅजिटिव शवों में से 8 वाराणसी और बाकी दो चंदौली व आजमगढ़ भदोही और अंबेडकर नगर के एक-एक शव थे। ये शव सीधे मोर्चरी से आते हैं। शवों का अंतिम स्कार कोविड गाइडलाइन के मुताबिक किया जा रहा है और लगातार सेनेटाइजेशन चल रहा है।