वाराणसी में जनगणना के लिए बनेंगे आठ क्षेत्र एडीएम वित्त राजस्व व प्रभारी अधिकारी जनगणना संजय कुमार ने बताया कि, वाराणसी में जनगणना के लिए आठ क्षेत्र बनेंगे। इनमें नगर निगम, राजातालाब, पिंडरा व सदर तहसील, रामनगर पालिका, गंगापुर व डोमरी, सूजबाद नगर पंचायत और छावनी शामिल हैं। हर क्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारी को चार्ज अधिकारी बनाया गया है। चार्ज अधिकारी अपने नीचे जनगणना के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम तैयार करेंगे।
यह भी पढ़े –
गाजीपुर डीएम आर्यका अखौरी को मिला बड़ा सम्मान, वजह जानेंगे तो कहेंगे वाह जनगणना 2011 में वाराणसी की जनसंख्या कितनी थी बताया जा रहा है कि, दिसम्बर 2022 तक सभी चार्ज अधिकारियों को अपनी टीम का ब्योरा उपलब्ध कराना होगा। और उसकी एक लिस्ट जिला प्रशासन को भेजनी होगी। ब्योरा आने के बाद उसे शासन में भेजा जाएगा। डाटा फीडिंग पूरा होने के बाद गणना का कार्य शुरू होगा। हर दस वर्ष पर जनगणना करायी जाती है। पिछली जनगणना 2011 में हुई थी। जनगणना 2011 में वाराणसी की जनसंख्या कितनी थी। तो जनगणना 2011 में वाराणसी की जनसंख्या कुल 3,676,841 थी। जिसमें पुरुषों की जनसंख्या 1,921,857 और महिलाओं की जनसंख्या 1,754,984 थी।
यह भी पढ़े –
वाराणसी में सिर्फ धनतेरस के दिन ही खुलता है देश के एकमात्र धन्वंतरि मंदिर का द्वार जनवरी से जनगणना की तैयारी शुरू
. रामनगर पालिका व गंगापुर पंचायत के ईओ भी लगेंगे