scriptवाराणसी में जनवरी से शुरू होगी जनगणना – 2021, आठ अफसर बनाए गए चार्ज अधिकारी | Varanasi Census 2021 will start from January 8 officers charge officers | Patrika News
वाराणसी

वाराणसी में जनवरी से शुरू होगी जनगणना – 2021, आठ अफसर बनाए गए चार्ज अधिकारी

Census 2021 जनगणना – 2021 की तैयारियां शुरू हो गईं है। वाराणसी की जनसंख्या कितनी है। जल्द यह जानकारी सबके पास होगी। वाराणसी जनपद में जनवरी से जनगणना-2021 शुरू होगी।
 

वाराणसीOct 23, 2022 / 01:34 pm

Sanjay Kumar Srivastava

census_2021.jpg

वाराणसी में जनवरी से शुरू होगी जनगणना – 2021, आठ अफसर बनाए गए चार्ज अधिकारी

जनगणना – 2021 की तैयारियां शुरू हो गईं है। वाराणसी की जनसंख्या कितनी है। जल्द यह जानकारी सबके पास होगी। वाराणसी जनपद में जनवरी से जनगणना-2021 शुरू होगी। जिला प्रशासन ने जनगणना के लिए आठ अफसरों को चार्ज अधिकारी बनाया है। नगरीय क्षेत्र में जनगणना की पूरी जिम्मेदारी नगर आयुक्त उठाएंगे तो तहसीलों में उपजिलाधिकारी चार्ज अधिकारी बनाए गए हैं। एडीएम वित्त राजस्व व प्रभारी अधिकारी जनगणना संजय कुमार की ओर से जारी पत्र में निर्देश जारी किए गए हैं। जिसके अनुसार, सभी चार्ज अधिकारियों को अपने नीचे के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम तैनाती का पूरा विवरण 31 दिसम्बर तक उपलब्ध कराना है। क्योंकि जनवरी 2023 से जनगणना शुरू कराई जाएगी।
वाराणसी में जनगणना के लिए बनेंगे आठ क्षेत्र

एडीएम वित्त राजस्व व प्रभारी अधिकारी जनगणना संजय कुमार ने बताया कि, वाराणसी में जनगणना के लिए आठ क्षेत्र बनेंगे। इनमें नगर निगम, राजातालाब, पिंडरा व सदर तहसील, रामनगर पालिका, गंगापुर व डोमरी, सूजबाद नगर पंचायत और छावनी शामिल हैं। हर क्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारी को चार्ज अधिकारी बनाया गया है। चार्ज अधिकारी अपने नीचे जनगणना के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम तैयार करेंगे।
यह भी पढ़े – गाजीपुर डीएम आर्यका अखौरी को मिला बड़ा सम्मान, वजह जानेंगे तो कहेंगे वाह

जनगणना 2011 में वाराणसी की जनसंख्या कितनी थी

बताया जा रहा है कि, दिसम्बर 2022 तक सभी चार्ज अधिकारियों को अपनी टीम का ब्योरा उपलब्ध कराना होगा। और उसकी एक लिस्ट जिला प्रशासन को भेजनी होगी। ब्योरा आने के बाद उसे शासन में भेजा जाएगा। डाटा फीडिंग पूरा होने के बाद गणना का कार्य शुरू होगा। हर दस वर्ष पर जनगणना करायी जाती है। पिछली जनगणना 2011 में हुई थी। जनगणना 2011 में वाराणसी की जनसंख्या कितनी थी। तो जनगणना 2011 में वाराणसी की जनसंख्या कुल 3,676,841 थी। जिसमें पुरुषों की जनसंख्या 1,921,857 और महिलाओं की जनसंख्या 1,754,984 थी।
यह भी पढ़े – वाराणसी में सिर्फ धनतेरस के दिन ही खुलता है देश के एकमात्र धन्वंतरि मंदिर का द्वार

जनवरी से जनगणना की तैयारी शुरू
. रामनगर पालिका व गंगापुर पंचायत के ईओ भी लगेंगे

Hindi News / Varanasi / वाराणसी में जनवरी से शुरू होगी जनगणना – 2021, आठ अफसर बनाए गए चार्ज अधिकारी

ट्रेंडिंग वीडियो