scriptयूपी टूरिज्म ने बनारसी पान पर जारी किया पोस्टर, साझा की विशेषता | UP Tourism released poster on Banarasi Pan | Patrika News
वाराणसी

यूपी टूरिज्म ने बनारसी पान पर जारी किया पोस्टर, साझा की विशेषता

बनारसी पान पर यूपी टूरिज्म ने पोस्टर जारी कर इसकी विशेषता साझा की है।

वाराणसीDec 12, 2020 / 11:43 am

Karishma Lalwani

यूपी टूरिज्म ने बनारसी पान पर जारी किया पोस्टर, साझा की विशेषता

यूपी टूरिज्म ने बनारसी पान पर जारी किया पोस्टर, साझा की विशेषता

वाराणसी. अपनी संस्कृति और धर्म के लिए जाना जाने वाला बनारस शहर यूं तो कई अन्य चीजों के लिए भी चर्चित है। बनारसी साड़ियों और बनारसी खाने की बात ही अलग है। और जब बात खाने की आती है, तो बनारसी पान को भुला नहीं जा सकता। डॉन फिल्म का गाना ‘खइके पान बनारस वाला’ पर अमिताभ बच्चन ने ठुमके क्या लगाए, देखते ही देखते बनारसी पान चर्चित हो गया। बनारसी पान पर यूपी टूरिज्म ने पोस्टर जारी कर इसकी विशेषता साझा की है। पोस्टर के साथ लिखा है, ‘रस भरे पान की महक और स्वाद के क्या ही कहने। ऊपर से पान जब बनारस वाला हो तो मजा और भी दोगुना हो जाता है। अगर आपने भी कभी बनारसी पान का स्वाद चखा हो तो जरूर बताइए।’ पोस्‍टर के जारी होने के साथ ही लोग बनारसी पान के जायके को लेकर चर्चा बढ़ गई है।
बनारस में है पान की बड़ी मंडी

पान निगम एवं चौरसिया महासभा के जिलाध्यक्ष घनश्याम चौरसिया के अनुसार बनारस में पान बिहार, लखनऊ, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश से मंगवाया जाता है। बनारस में पान की बड़ी मंडी है जहां पूर्वांचल के साथ-साथ पूरे प्रदेश और पड़ोसी राज्यों के कारोबारी पान के पत्ते और मसाले खरीदने आते हैं। उन्होंने कहा कि बनारसी पान को ऑनलाइन भी मंगवाया जा सकता है। अगर आपको घर बैठे बनारसी पान का लुत्फ उठाना है तो ऑनलाइन ऑर्डर कर इसे आसानी से मंगवा सकते हैं। यह पान भोग में बाबा विश्वनाथ को भी चढ़ाया जाता है।

Hindi News / Varanasi / यूपी टूरिज्म ने बनारसी पान पर जारी किया पोस्टर, साझा की विशेषता

ट्रेंडिंग वीडियो