scriptUP Nikay Chunav 2023 : वाराणसी नगर निगम का 27 चक्रों में आएगा परिणाम, काउंटिंग परिसर में ये होगा प्रतिबंधित | UP Nikay Chunav 2023 Results of Varanasi Municipal Corporation | Patrika News
वाराणसी

UP Nikay Chunav 2023 : वाराणसी नगर निगम का 27 चक्रों में आएगा परिणाम, काउंटिंग परिसर में ये होगा प्रतिबंधित

UP Nikay Chunav 2023 : वाराणसी नगर निगम के चुनाव में सभी की निगाहें ऐसे में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना को पारदर्शिता से कराने के लिए यह फैसला लिया है।

वाराणसीMay 12, 2023 / 10:38 pm

SAIYED FAIZ

UP Nikay Chunav 2023

UP Nikay Chunav 2023

UP Nikay Chunav 2023 : उत्तर प्रदेश नगर निकाय के लिए हुए चुनाव का परिणाम कल आएगा। वाराणसी नगर निगम और जनपद की गंगापुर नगर पंचायत की मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पहाड़िया मंडी और राजातालाब तहसील में बनाए गए मतगणना स्थल का डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी मतगणना में लगा अधिकारी और कर्मचारी मतगणना स्थल पर मोबाइल लेकर प्रवेश नहीं करेगा।
उन्होंने यह भी साफ किया कि आयोग के वेबसाइट पर फीडिंग के लिए लॉगिन करने हेतु ओटीपी की आवश्यकता के दृष्टिगत निर्वाचन अधिकारी अपने रजिस्टर्ड मोबाइल का प्रयोग मतगणना स्थल पर कर सकते हैं, लेकिन वो सिर्फ ओटीपी जनरेट करने के काम में लिया जाएगा।
मोबाइल प्रतिबंधित

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम ने बताया कि वाराणसी नगर निगम की मतगणना 100 टेबलों पर 27 चक्रों में पूरी की जाएगी। इस मतगणना की शुचिता को बनाए रखने के लिए पहाड़िया मंडी के मतगणना स्थल और राजातालाब तहसील परिसर में बने मतगणना स्थल में किसी भी प्रकार का मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित होगा। मतगणना स्थल पर कोई भी अधिकारी और कर्मचारी मोबाइल लेकर नहीं जा सकेगा।
इन्हे मिली है छूट

उन्होंने बताया कि मतगणना में लगे निर्वाचन अधिकारी को आयोग की वेबसाइट पर फीडिंग के लिए लॉगिन करने हेतु ओटीपी की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे में निर्वाचन अधिकारी मतगणना स्थल पर अपना मोबाइल लेकर जा सकेंगे लेकिन सिर्फ ओटीपी के लिए ही वो मोबाइल यूज कर पाएंगे। इसके आलावा वो किसी काम में उसका इस्तेमाल नहीं करेंगे।
बीएसए की लगाई गई ड्यूटी

जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम ने मतगणना कार्य में लगे अधिकारी/कर्मचारी का मोबाइल जमा कराने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की ड्यूटी लगायी गयी हैं तथा उन्हें निर्देशित किया गया है कि आवश्यकतानुसार अपने विभागीय कर्मचारियों की तैनाती कर उनके साथ मतगणना स्थल पर सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर उपस्थित रहकर मतगणना कार्य में लगे अधिकारियों/ कर्मचारियों के मोबाइल जमा कराने तथा मतगणना समाप्ति के उपरान्त उन्हें वापिस कराना सुनिश्चित करेंगे।

Hindi News / Varanasi / UP Nikay Chunav 2023 : वाराणसी नगर निगम का 27 चक्रों में आएगा परिणाम, काउंटिंग परिसर में ये होगा प्रतिबंधित

ट्रेंडिंग वीडियो