यह भी पढ़े:-आमिर खान ने गंगा घाट किनारे ली चाय की चुस्की, नये लुक में देख कर दंग रह गये लोग
अध्यक्ष पद पर अनुराग सिंह अंकित, मो.इरशाद, समीर सिंह, विरेन्द्र प्रताप रघुवंशी वीरू व अनुराग कुमार सिंह अन्नू ने नामांकन किया है।
उपाध्यक्ष पद पर तीन प्रत्याशी
उपाध्यक्ष पद पर आशुतोष कुमार मिश्रा राना, कुनाल सिह व सचिन कुमार सिंह ने नामांकन किया।
महामंत्री पद पर दो प्रत्याशी
अमन सिंह व अभिषेक सिंह सन्नी ने पर्चा भरा है।
पुस्कालय मंत्री पद पर दो प्रत्याशी
अभिषेक तिवारी व नीरज सिंह ने नामांकन किया।
कला संकाय प्रतिनिधि पद पर आशीष सिंह व रोहित सिंह, शिक्षा संकाय प्रतिनिधि पद पर अभ्युदय राज तिवारी, वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि पद पर आरजू सिंह, शुभम प्रताप सिंह व सुष्मिता सिंह, विज्ञान संकाय पद पर प्रतीक सिंह व किशन सिंह, कृषि संकाय में रौशन कुमार ने नामांकन किया है।
यह भी पढ़े:-वसूली की शिकायत पर 36 सिपाही लाइन हाजिर, फिर थाने पर तैनाती के लिए करनी होगी परीक्षा पास