कोरोना संक्रमित ने कहा था बेस्ट हैं डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ
चार दिन पहले इस अस्पताल से स्वस्थ होकर घर पहुंचे कोरोना के मरीज शिवपुर निवासी जितेन्द्र ने यहां के स्वास्थ टीम की तारीफ करते हुए कहा था की दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल के आईशोलेसहन वार्ड में डाक्टर बहुत बेहतर तरीके से उपचार कर रहे हैं। सुविधा के साथ ही वी सम्बल दे रहें हैं की समझ में ही नहीं आता की हम इस महामारी से पीड़ित हैं जितेंद्र ने कहा था की ये डाक्टरों की ही देन है की सिर्फ11दिन में ही मैं इस बीमारी को हरा सका।
कमिश्नर ने कहा मंडल के मरीज भी यहीं लाए जाएं
इस अस्पताल की अच्छाई को देखते हुए कमिश्नर ने बुधवार कोभी आदेश जारी कर मंडल के जौनपुर चन्दौली ग़ाज़ीपुर के मरीजों को भी यहां लाने को कहा गाजीपुर और जौनपुर के सभी आठ मरीज यहां भर्ती कराया दिए गए जबकि चन्दौली में कोरोना पॉजिटिव कोई केस नहीं है। देखभाल के लिए दूसरे जिलों के डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ भी सेवा दे रहे हैं। साथ ही दस वेंटिलेटर सहित अन्य सुविधाएं भी बढ़ाई जाएंगी।
क्या है डाक्टरों की टीम
लेवल दो में 106 व लेवल वन में 50 चिकित्सकों की सूची बनी है। कमिश्नर ने बताया कि मंडल के अन्य जनपदों की भी कोरोना पॉजिटिव (एल-1) मरीजों को डीडीयू अस्पताल में भर्ती कर इलाज किए जाने की व्यवस्था की गई है। एल-2 श्रेणी के कोरोना मरीजों के इलाज व चिकित्सा की व्यवस्था के लिए गाजीपुर व जनपद जौनपुर के 106 डॉक्टरों की भी ड्यूटी भी वाराणसी में ही लगाई गई है। वहीं सीएमओ ने कहा की तीनों जनपदों के सभी 14 मरीजों की सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है।