Ganga Aarti in Varanasi: दशाश्वमेध घाट पर बदल गया आरती का स्थान, गंगा आरती में शामिल होने के पहले ले लें यह जानकारी दशाश्वमेध घाट और अस्सी घाट पर आरती स्थल बदल दिया गया है। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि गंगा नदी में तेजी के साथ पानी बढ़ रहा है। अब पानी का बहाव आरती स्थल तक पहुंच गया है।
वाराणसी•Jul 29, 2024 / 09:07 pm•
Prateek Pandey
Hindi News / Varanasi / Ganga Aarti in Varanasi: दशाश्वमेध घाट पर बदल गया आरती का स्थान, गंगा आरती में शामिल होने के पहले ले लें यह जानकारी