
दुनिया भर में सेल्फी लेना सबको खूब भाता है, लेकिन भारत में सेल्फी का इतना जुनून है कि लोग इसके लिए अपनी जान तक भी खतरे में डालने से नहीं हिचकिचाते। हाल ही में किए गए एक सर्वे में यह बात निकलकर सामने आर्इ थी कि सेल्फी की वजह दुनिया भर में सबसे ज्यादा लोग भारत में मरते हैं। अक्सर एेसे मामले सामने आते रहते हैं जिनमें पहाड़ की चोटी पर लटक कर, समुद्री लहरों के बीच खतरनाक अंदाज में आैर इन जैसी कर्इ अन्य जगहों पर सेल्फी लेते समय लोगों ने अपनी जान गंवा दी। भारतीयों के इस सेल्फी क्रेज को ध्यान में रखते हुए जानी मानी जापानी टेक्नोलाॅजी कंपनी सोनी ने हाल ही में भारत में दो स्मार्टफोन्स xperiaXऔर xperia XAलॉन्च किए हैं। अब कंपनी अगले हफ्ते इस नए X सीरीज के तहत एक नया स्मार्टफोन xperia XA Ultra लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने ट्विटर पर इसका टीजर पोस्ट किया है।
इस स्मार्टफोन की खासियत इसमें दिया गया सेल्फी कैमरा होगा। ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन (OIS) से लैस जब इसका फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का होगा तो जाहिर है सेल्फी जबरदस्त आएगी। सेल्फी कैमरे के अलावा इसके दूसरे स्पेसिफिकेशन्स भी दमदार हैं। 6 इंच फुल एचडी डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में ऑक्टाकोर MediaTek Helioप्रोसेसर और 3GB रैम के साथ 16GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है। माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ा कर 20GB तक किया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें 21.5 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। बेहतर क्वालिटी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ हाईब्रिड ऑटोफोकस, एचडीआर मोड, ऑटो सीन रिकॉग्निशन दिया गया है। फ्रंट कैमरे में वाइड एंगल लेंस और ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइदेशन दिया गया है जिससे कई लोग एक साथ सेल्फी ले सकते हैं।
इसमें क्विक चार्जिंग टेक्नॉलोजी के साथ 2700 mAh की बैट्री दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसे सिर्फ 10 मिनट चार्ज करके 5.5 घंटों तक चलाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी सहित एनएफसी और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Published on:
23 Jul 2016 09:31 am
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
