scriptPhoto: तस्वीरों में देखें काशी की अनोखी होली, गुलाल के साथ उड़ती है चिताओं की भस्म | Patrika News
वाराणसी

Photo: तस्वीरों में देखें काशी की अनोखी होली, गुलाल के साथ उड़ती है चिताओं की भस्म

काशी की अनोखी होली पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। यहां एक तरफ रंगभरी एकादशी पर बाबा विश्वनाथ को गुलाल अर्पित कर काशिवासियों की होली की शुरुआत होती है। तो वहीं महाश्मशान मणिकर्णिका घाट व हरिश्चंद्र घाट पर जलती चिताओं के बीच होली खेली जाती है।

वाराणसीMar 21, 2024 / 06:10 pm

Upendra Singh

Holi In Varanasi
1/5

काशी की अनोखी होली पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। यहां एक तरफ रंगभरी एकादशी पर बाबा विश्वनाथ को गुलाल अर्पित कर काशिवासियों की होली की शुरुआत होती है।

Holi In Varanasi
2/5

रवीन्द्रपुरी के बाबा किनाराम आश्रम से हरिश्चंद्र घाट तक के लिए निकला मसाने की होली में नृत्य करते कलाकार।

Holi In Varanasi
3/5

मसाने की होली में शामिल भगवान शंकर के रूप में सजे कलाकार।

Holi In Varanasi
4/5

रविंद्रपुरी के बाबा कीनाराम आश्रम से हरिशचंद्र तक के लिए निकली मसाने की होली में मां काली का रूप धारण किए कलाकार।

Holi In Varanasi
5/5

मसाने की होली के लिए निकली शोभायात्रा में काली रूप में कलाकार।

Hindi News / Photo Gallery / Varanasi / Photo: तस्वीरों में देखें काशी की अनोखी होली, गुलाल के साथ उड़ती है चिताओं की भस्म

अगली गैलरी
next
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.