scriptसुभासपा कार्यकर्ताओं ने गले में सब्जी की माला पहन कर व गैस सिलेंडर लेकर किया प्रदर्शन | Sbhaspa pritest against Unemployment and inflation in UP | Patrika News
वाराणसी

सुभासपा कार्यकर्ताओं ने गले में सब्जी की माला पहन कर व गैस सिलेंडर लेकर किया प्रदर्शन

कहा महंगाई के चलते गरीबों को दो वक्त का खाना जुटाना हुआ कठिन, बेरोजगारी व महंगाई ने जीना किया मुश्किल

वाराणसीNov 15, 2019 / 05:28 pm

Devesh Singh

Sbhaspa

Sbhaspa

वाराणसी. पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को वरुणा किनारे स्थित शास्त्री घाट पर अनोखा प्रदर्शन किया है। कार्यकर्ताओं ने गले में सब्जी की माला पहन कर व गैस सिलेंडर लेकर यूपी सरकार को घेरा है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि पहले से ही बेरोजगारी ने लोगों का जीना मुहाल किया था अब महंगाई के चलते दो वक्त का भोजन जुटाना कठिन हो गया है।
यह भी पढ़े:-चार बेटियों ने पूरी की पिता की अंतिम इच्छा, मौत के बाद दिया कंधा, घाट पर किया अंतिम संस्कार
एक सुभासपा कार्यकर्ता ने गले में फांसी का फंदा भी लगाया था। कार्यकर्ता का कहना था कि बेरोजगारी व महंगाई के चलते जीना कठिन हो गया है। सुभासपा के पूर्व प्रदेश महासचिव शशिप्रताप सिंह ने कहा कि सरकार महंगाई रोकने में पूरी तरह विफल साबित हुई है। सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर निर्माण को लेकर अपना निर्णय सुना दिया है। सभी लोग राम मंदिर के निर्माण के पक्ष में है। यूपी सरकार मंदी को छोड़ कर मंदिर की ही बात कर रही है। सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आने के बाद देश में कई लोगों ने मंदिर निर्माण के लिए करोड़ों रुपये देने की बात कही है लेकिन किसी ने गौशाला बनाने में मदद करने को नही कहा। लावारिस बछड़े किसानो की फसल को बर्बाद कर रहे हैं लेकिन उनके लिए गौशाला नहीं बन पायी। शशि प्रताप सिंह ने कहा कि 50 साल के जीवन में इतनी महंगाई नहीं देखी। प्याज व लहसुन के दाम इतने अधिक हो चुके हैं कि गरीबों के लिए खरीदना संभव नहीं है। बिना प्याज व लहसुन के खाना बन नहीं सकता है। उन्होंने कहा कि चार से पांच सौ रुपये दिहाड़ी कमाने वाला गरीब आदमी सब्जी पर ही सारा पैसा नहीं खर्च कर सकता है। शशिप्रताप सिंह ने कहा कि एक तरफ सरकार लोगों को फ्री गैस कनेक्शन बांट रही है तो दूसरी तरफ गैस सिलेंडर की कीमत इतनी अधिक है कि गरीब उसे भरवा नहीं सकता है। सरकार को गरीबों को नि:शुल्क गैस सिलेंडर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि महंगाई की तरफ सरकार का ध्यान दिलाने के लिए ही पार्टी ने एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया है। जिला प्रशासन के अधिकारियों के माध्यम से सीएम योगी आदित्यनाथ को पार्टी का मांग पत्र भेजा जायेगा।
यह भी पढ़े:-#KeyTo Success -डबल गोल्ड मेडल पायी टॉपर पूजा की जुबानी, सफलता पाने की कहानी

Hindi News / Varanasi / सुभासपा कार्यकर्ताओं ने गले में सब्जी की माला पहन कर व गैस सिलेंडर लेकर किया प्रदर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो