scriptSawan 2023 : महादेव के भक्तों के लिए धाम में सजेगी रेड कार्पेट, हर द्वार पर होगी पुष्प वर्षा, गंगा द्वार से इन्हे मिलेगी इंट्री | Sawan 2023 Red carpet will be decorated in Vishwanaath Dham devotees | Patrika News
वाराणसी

Sawan 2023 : महादेव के भक्तों के लिए धाम में सजेगी रेड कार्पेट, हर द्वार पर होगी पुष्प वर्षा, गंगा द्वार से इन्हे मिलेगी इंट्री

Sawan 2023 : महादेव की नगरी काशी में कई महत्वपूर्ण शिव मंदिर हैं। सभी पर सावन में व्यवस्थाओं को लेकर आगामी 27 जून को एक समीक्षा बैठक भी मंडलायुक्त ने बुलाई है, जिसमें व्यवस्था और सुरक्षा पर चर्चा होगी।

वाराणसीJun 24, 2023 / 09:19 am

SAIYED FAIZ

Sawan 2023

Sawan 2023

Sawan 2023 : द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से प्रधान ज्योतिर्लिंग में से एक श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में सावन को लेकर तैयारियां शुरू हो गईं हैं। हर बार की तरह इस बार भी धाम में आने वाले भक्तों का स्वागत रेड कार्पेट से होगा। वहीं नई व्यवस्था के अनुरूप सभी चारों द्वार पर महादेव के भक्तों पर पुष्प वर्षा की जाएगी। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के बनने के बाद बाबा के दर्शन करने के लिए लाखों लोग हर दिन सावन में दर्शन कर महादेव का आशीर्वाद लेते हैं और ऐसे में यहां भक्तों के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं।
सुविधा-सुरक्षा और प्रवेश-निकास पर बन रही रणनीति

मंदिर के मुख्य अधिकारी डॉ सुनील वर्मा ने बताया कि महादेव के अतिप्रिय माह सावन में उनके धाम में आने वाले भक्तों की सुविधा-सुरक्षा और प्रवेश-निकास को लेकर रणनीति बनाई गई है। इस रणनीति के अनुरूप कार्य किया जा रहा यही। 4 जुलाई से शुरू हो रहे सावन के पहले सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी।
श्रद्धालुओं के प्रवेश और निकास का मार्ग तय

मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा का ख्याल रखते हुए हर वर्ष की तरह गोदौलिया, मैदागिन, दशाश्वमेध व गंगा घाट से आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए आने जाने का मार्ग तय कर दिया गया है, जो भक्त जिस करेगा उसी से उसे निकास भी मिलेगा। साउंड सिस्टम से लैस सुविधा और सहायता केंद्र बनाए गए हैं।
धूप और बारिश से बचने के लिए की गई है व्यवस्था
डॉ सुनील वर्मा ने बताया कि भक्तों को कड़ी धूप और बारिश से बचाने के लिए पहले ही धाम में जर्मन हैंगर लगाया गया है। इसके अलावा पूरे धाम में जगह-जगह भक्तों के बैठने की व्यवस्थाएं और शीतल पेयजल का इंतजाम किया जा रहा है। पूर्व में जो व्यवस्थाएं हैं उन्हें भी दुरुस्त किया जा रहा है।
आम दिनों में एक लाख श्रद्धालु कर रहे दर्शन

उन्होंने बताया कि मंदिर के आंकड़ों के अनुसार जून में एक दिन में औसतन एक लाख श्रद्धालु दर्शन के लिए बाबा के दरबार में पहुंच रहे हैं। शनिवार और रविवार और सोमवार को यह संख्या डेढ़ लाख से पौने दो लाख तक पहुंच रही है। बारिश के बाद जब मौसम ठंडा होगा तो श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा होगा।
सावन के सोमवार को रिकार्ड 6 लाख लोगों ने किया था दर्शन

श्रीकाशी विशवनाथ धाम बनने के बाद महादेव के दर्शन करने वाले भक्तों की संख्या बढ़ी है। पिछले साल सावन के सोमवार को महादेव के भक्तों की संख्या 6 लाख के पार पहुंच गई थी सावन के सोमवार को, ऐसे में इस वर्ष भी श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने के अनुमान है।
वीवीआईपी करेंगे गंगा द्वार से प्रवेश

सावन माह में वीवीआईपी मूवमेंट भी रहता है। पूरे देश से वीवीआईप महादेव के दर्शन को आते हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं को असुविधा से बचाने के लिए गंगा द्वार से वीवीआईपी लोगों को दर्शन करवाया जाएगा। इसके लिए अस्सी और राजघाट से रुट मैप बनाया जा रहा है।

Hindi News / Varanasi / Sawan 2023 : महादेव के भक्तों के लिए धाम में सजेगी रेड कार्पेट, हर द्वार पर होगी पुष्प वर्षा, गंगा द्वार से इन्हे मिलेगी इंट्री

ट्रेंडिंग वीडियो