scriptRamadan mubarak 2021: महामारी के बीच रमजान मुबारक में रखें इन बातों का खास खयाल | Ramadan mubarak 2021 Follow COVID 19 Guidelines during Ramadan | Patrika News
वाराणसी

Ramadan mubarak 2021: महामारी के बीच रमजान मुबारक में रखें इन बातों का खास खयाल

Ramadan mubarak 2021 इस साल भी रमजान मुबारब कोरोना संकट के बीच आया है। ऐसे में जरूरी है कि संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये कोरोना गाइडलाइंस का पालन (Follow COVID 19 Guidelines during Ramadan) करें। रमजान में पूरी आस्था से रोजे रखें और इबादत करें, लेकिन सुरक्षित रहने केलि ये इन बातों का खयाल रखना जरूरी है।

वाराणसीApr 14, 2021 / 10:37 am

रफतउद्दीन फरीद

corona guidelines in ranadan 2021

रमजान में काेराेना गाइडलाइंस का रखें खयाल

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

वाराणसी. चांद दिखने के साथ ही बुधवार से रमजान मुबारक 2021 (Ramadan mubarak 2021) का आगाज हो गया। इस्लाम में रमजान की बड़ी अहमियत है और यह इस्लाम के पांच स्तंभों में से एक है। रोजा हर बालिग मुसलमान पर फर्ज है। रमजान के रोजे बड़ी अजमत वाले हैं। रमजान में रोजे रखने के साथ नमाज और तरावीह वगैरह इबादत भी जरूरी है। पर बदनसीबी है कि एक बीते साल की तरह इस साल भी रमजान कोरोना वायरस संकट के बीच आया है। इसलिये जरूरी है कि रमजान की इबादत के साथ सुरक्षा का खयाल बेहद जरूरी है। लगातार दूसरे साल महामारी के मुश्किल वक्त में रमजान आया है। ऐसे में गाइड लाइंस का पालन (Follow COVID 19 Guidelines during Ramadan) करते हुए खुद का भी खयाल रखें और अपनों का भी।

रमजान क्यों मनाते हैं?, रोजा क्यों रखते हैं?, रमजान का क्या अर्थ है?, रमजान कितने दिन का है?, रमजान की शुरुआत कैसे हुई? इन सब सवालों के जवाब पाने के लिये पढ़ेंRamadan 2021: रमजान का इतिहास क्या है? जानिये रोजे क्यों रखे जाते हैं, क्या है इसका महत्व

 

Ramadan 2021

 

उलेमा बताते हैं कि पैगंबर ए इस्लाम ने भी फरमाया है कि जहां बीमारी या वबा (महामारी) फैली हो वहां दूसरे लोग न जाएं और वहां के लोग भी दूसरी जगह न जाएं। भी वर्तमान समय में कोरोना के दौरान भी हालात बिल्कुल वैसे ही हैं। ऐसे में जरूरी है कि रमजान के दौरान मस्जिदों में भीड़ इकट्ठा करने से बचें। घरों में इबादत करें। बिना जरूरत के घर से न निकलें और बाजारों में न भीड़ लगाएं और न ही भीड़ का हिस्सा बनें। कोरोना से बचने के लिये ये बेहद जरूरी है।

इसे भी पढ़ें- Ramadan Mubarak 2021: रमजान मुबारक का हुआ आगाज, ये है रमजान टाइम टेबल 2021

 

रमजान में सामूहिक इफ्तार बड़े पैमाने पर होता है। पर कोरोना काल में इससे संक्रमण फैलने का खतरा बेहद बढ़ जाता है। ऐसे में इस तरह के आयोजनों से परहेज करना ही सही है। परिवार के सदस्यों के साथ रोजा इफ्तार करें और कहीं जाने से बचें। इबादतों के साथ लोगों की जान बचाना भी जरूरी है।

 

Ramadan 2021

 

पिछले साल भी रमजान में इबादतें घरों पर ही हुई थीं। इस साल भी सूरत वैसी ही है, इसलिये सरकार की ओर से भी बचाव के लिये कुछ गाइडलाइन जारी की गई है। किसी भी धर्मस्थल में एक साथ पांच से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगाई गई है। तरावीह की नमाज भी घरों पर ह अदा की जा रही है। जरूरी है कि गाइडलाइन का पालन करते हुए सुरक्षित तरीके से रमजान बिताएं।


इन बातों का रखें खयाल

Hindi News / Varanasi / Ramadan mubarak 2021: महामारी के बीच रमजान मुबारक में रखें इन बातों का खास खयाल

ट्रेंडिंग वीडियो