scriptबाबा विश्वनाथ को बांधी गई राखी, सावन के आखिरी सोमवार पर उमड़ी भक्तों की भारी भीड़ | Rakhi tied to Baba Vishwanath on Raksha Bandhan 2024 crowd gathered on last Monday of Sawan in Kashi Vishwanath Temple | Patrika News
वाराणसी

बाबा विश्वनाथ को बांधी गई राखी, सावन के आखिरी सोमवार पर उमड़ी भक्तों की भारी भीड़

Kashi Vishwanath Temple: सावन के आखिरी सोमवार को काशी विश्वनाथ मंदिर में शिव भक्तों की लंबी कतार देखने को मिली। इसके साथ ही, आज रक्षाबंधन के अवसर पर बाबा विश्वनाथ को राखी बांधी गई।

वाराणसीAug 19, 2024 / 09:34 am

Sanjana Singh

kashi vishwanath temple

kashi vishwanath temple

Kashi Vishwanath Temple: सावन के 5वें और आखिरी सोमवार के दिन शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। सुबह से ही भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए मंदिरों की लाइन में भक्त दिखे। कुछ ऐसी ही झलक उत्तर प्रदेश के काशी विश्वनाथ मंदिर में देखने को मिली। काशी विश्वनाथ मंदिर में बड़ी संख्या में शिव भक्त पहुंचे। यहां देर रात से भक्तों के आने का सिलसिला जारी रहा। यहां मंगला आरती के बाद भक्तों ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए। रुद्राभिषेक के बाद बाबा विश्वनाथ को राखी बांधी गई।

काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालु की भारी भीड़ को देखते हुए बैरिकेडिंग की गई। बताया गया कि तीन प्रमुख द्वारों से भक्तों को दर्शन पूजन कराया गया। भक्तों ने बाबा के दर्शन के साथ ही साथ माता पार्वती, भगवान गणेश के भी दर्शन किए। मंदिर का पूरा परिसर हर-हर महादेव से गूंजता रहा।

‘भक्तों की भारी भीड़ के बावजूद अच्छे से हुए दर्शन’

बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए पंजाब से पहुंची सीमा सोढ़ी ने कहा कि यहां आकर मन प्रसन्न हो गया है। यहां भक्तों की भारी भीड़ के बावजूद अच्छे से दर्शन हुए हैं। हम परिवार के साथ यहां पर आए हैं। बहुत अच्छा लग रहा है, यहां पर प्रशासन द्वारा अच्छे से व्यवस्था की गई है।
लखनऊ से बाबा के दर्शन करने पहुंचे कमल कांत मिश्रा ने कहा कि यहां बहुत भीड़ है। समय लगा है, लाइन में लगे रहे। लेकिन, दर्शन बहुत अच्छे से हुआ है। प्रशासन ने उचित व्यवस्था की हुई थी। जिससे किसी भी भक्त को दर्शन के दौरान परेशानी न हो।
यह भी पढ़ें

मिर्जापुर में रोका डिप्टी सीएम का काफिला, पीड़ित परिवार ने लगाई मदद की गुहार

‘प्रशासन ने की उचित व्यवस्था’

रमेश चंद शर्मा ने कहा कि यहां की आस्था देखते ही बनती है। यहां का माहौल भक्तिमय है। यहां आने वाले लोगों में बाबा का विश्वास है। किसी भी भक्त को कोई परेशानी न हो, इसके लिए प्रशासन के द्वारा उचित प्रबंध किए गए हैं। लाइन में लगे सभी भक्तों का अच्छे से दर्शन हो रहा है।

Hindi News / Varanasi / बाबा विश्वनाथ को बांधी गई राखी, सावन के आखिरी सोमवार पर उमड़ी भक्तों की भारी भीड़

ट्रेंडिंग वीडियो