प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आटो भुल्लनपुर चौराहा के पास पहुंचा ही था कि उसके सामने अचानक एक बाइक आ गई। बाइक को बचाने के चक्कर ऑटो चालक ने ब्रेक मारा तो आटो पलट गया। इससे राजकुमार उसके नीचे दब गया। उसे गंभीर चोटें आई। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल को मण्डलीय अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सड़क दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है। इस दुर्घटना में 2 लोगों को मामूली चोटें आई हैं।
मृतक राजकुमार के परिजन ने फोन पर बातचीत में बताया कि परीक्षा देने घर से निकलते वक्त राजकुमार ने कहा था कि एक परीक्षा पास कर लिया हूं। आज वाली परीक्षा पास करते ही नौकरी मिल जाएगी। घर की सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी। उन्होंने बताया कि राजकुमार को चार बेटियां और दो माह का का एक बेटा है। वह चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था।