scriptतोहफा-तोहफा… लाया लाया…, पीएम नरेंद्र मोदी के बनारस दौरे की तिथि तय, जानें क्या-क्या सौगात देंगे अपनी काशी को… | Prime Minister Narendra Modi will visit Varanasi on 7th July | Patrika News
वाराणसी

तोहफा-तोहफा… लाया लाया…, पीएम नरेंद्र मोदी के बनारस दौरे की तिथि तय, जानें क्या-क्या सौगात देंगे अपनी काशी को…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं। इस संबंध में पीएमओ का प्रारंभिक इनपुट जिला प्रशान को मिल गया है। एक दिन के प्रवास के दौरान वो अपने प्रिय काशीवासियों को अरबों की सौगात देंगे। बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव के बाद पीएम पहली बार बनारस दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वो सिगरा स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करने के साथ ही विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।

वाराणसीJun 30, 2022 / 10:32 am

Ajay Chaturvedi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से सातवें रोज यानी सात जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे। वो अपनी काशी को इस बार भी अरबों का सौगात देंगे। प्रधानमंत्री के काशी आगमन का प्रारंभिक इनपुट जिला प्रशासन को मिल गया है। इसके साथ ही तैयारियां तेज कर दी गई हैं। प्रधानमंत्री मोदी का ये एक दिवसीय दौरा होगा। इस दौरान वो शिक्षा मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय शिक्षा सम्मेलन का उद्धाटन करेंगे। ये आयोजन सिगरा के रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर में होगा। साथ ही वो सिगरा क्षेत्र स्थित संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे और इसी दौरान वो 1800 करोड़ की सौगात अपने काशीवासियों को देंगे।
विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार हो रहा आगमन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पूर्व विधानसभा चुनाव के दौरान बनारस आए थे। अब यूपी फतह के बाद उनका आगमन हो रहा है। ऐसे में गत शनिवार को बनारस दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों और पार्टी पदाधिकारियों को प्रधानमंत्री के अभूतपूर्व स्वागत की तैयारी करने का निर्देश भी दिया था।
इस तरह हो सकता है पीएम का वाराणसी दौरा

जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात जुलाई की सुबह 10.30 बजे दिल्ली से वाराणसी के बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचेंगे उसके बाद हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन और वहां से सड़क मार्ग से संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचेंगे। हालांकि ये अभी तय नहीं कि सभा पहले होगी या शिक्षा सम्मेलन का उद्घाटन।
33 परियोजनाओं का होना है लोकार्पण

प्रधानमंत्री सात जुलाई को 33 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। साथ ही 13 परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इसके लिए जिला प्रशासन ने 595 करोड़ की परियोजनाओं का सत्यापन करा लिया है। साथ ही 1221 करोड़ रुपये की उन 13 परियोजनाओं की सूची भी तैयार कर ली गई है जिनका शिलान्यास होना है। ये सूची बुधवार शाम शासन को भेज दी गई।
लोकार्पित होने वाली प्रमुख परियोजनाएं

– नमो घाट (खिड़किया घाट) के प्रथम चरण के कार्य- (35.83 करोड़ रुपये)
-नमो घाट पर जेटी बाथ निर्माण-(1.95 करोड़ रुपये)
-दशाश्वमेध घाट पर टूरिस्ट प्लाजा (28.69 करोड़ रुपये)
-बड़ा लालपुर स्थित अम्बेडक क्रीड़ा संकुल में सिंथेटिक बॉस्केट बॉल कोर्ट – (1.26 करोड़ रुपये)
-बड़ा लालपुर स्थित अम्बेडकर क्रीड़ा संकुल में सिंथेटिक्स ट्रैक- (7.00 करोड़ रुपये)
-रामनगर में बालिका गृह का निर्माण ( 6.50 करोड़ रुपये)
– सिंधौरा में मॉडल थाना (6.38 करोड़)
-पिंडरा में फायर स्टेशन (3.30 करोड़ रुपये)
-दुर्गाकुंड में वृद्धाश्रम व थीम पार्क (4.96 करोड़ रुपये)
-बीएचयू में वैदिक विज्ञान केंद्र के दूसरे चरण का कार्य (9.34 करोड़ रुपये)
-संस्कृत विश्वविद्यालय में विकास कार्य (6.25 करोड़ रुपये)
-बाबतपुर-कपसेठी-भदोही मार्ग पर आरओबी- (38.11 करोड़ रुपये)
-वरुणा नदी पर पुल (34.65 करोड़ रुपये)
-500 डीजल चालित नावों का सीएनजी में कन्वर्जन (29.70 करोड़ रुपये)
-अक्षय पात्र फाउंडेशन के आधुनिक किचेन (13.91 करोड़ रुपये)
-लहरतारा-चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे नाइट मार्केट व अन्य कार्य- (10 करोड़ रुपये)
इन कार्यों की रखी जाएगी आधारशिला

-लहरतारा-बरेका-बीएचयू होते विजया सिनेमा तक छह लेन सड़क निर्माण (241.66 करोड़)
-कचहरी से संदहां तक फोरलेन- (241.89 करोड़)
-सर्किट हाउस में नए ब्लाक का निर्माण- (3.74 करोड़)
-ग्रामीण क्षेत्रों में पांच नई रोड व चार सीसी रोड (8.29 करोड़)
-बाबतपुर रेलवे स्टेशन के समीप आरओबी-(32.77 करोड़)
-सारनाथ का पर्यटन विकास -(72.66 करोड़ रुपये)
-अष्टविनायक, द्वादश ज्योतिर्लिंग, अष्टभैरव व नौ गौरी संपर्क मार्गों का पावन पथ के रूप में विकास (12,52 करोड़)
-पंचक्रोशी परिक्रमा मार्ग के पांचों पांडव स्थल विकास (39.32 करोड़)
-संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में स्पोर्ट्स कांप्लेक्स निर्माण-(87.36 करोड़)

Hindi News/ Varanasi / तोहफा-तोहफा… लाया लाया…, पीएम नरेंद्र मोदी के बनारस दौरे की तिथि तय, जानें क्या-क्या सौगात देंगे अपनी काशी को…

ट्रेंडिंग वीडियो