scriptकाशी विश्वनाथ और मां पार्वती के गौना बारात की तैयारी शुरू | Preparations begin for Gauna procession of Kashi Vishwanath and Mother Parvati | Patrika News
वाराणसी

काशी विश्वनाथ और मां पार्वती के गौना बारात की तैयारी शुरू

बसंत पंचमी से शुरू काशी पुराधिपति बाबा विश्वनाथ के वैवाहिक आयोजन के तहत तिलक और विवाह के बाद अब अब गौना बारात की तैयारी शुरू हो गई है। टेढ़ीनीम स्थित महंत डॉ कुलपति तिवारी के आवास पर एक तरफ जहां बाबा की पारंपरिक पालकी की साफ सफाई शुरू गई है वहीं राजा दरवाजा में शिव पार्वती के राजसी परिधानों को तैयार किया जा रहा है।

वाराणसीMar 09, 2022 / 08:45 pm

Ajay Chaturvedi

काशी विश्वनाथ और मां पार्वती का गौना बारात (फाइल फोटो)

काशी विश्वनाथ और मां पार्वती का गौना बारात (फाइल फोटो)

वाराणसी. रंगभरी (अमला) एकादशी पर बाबा विश्वनाथ, माता पार्वती संग प्रथमेश की चल प्रतिमा की पालकी यात्रा के निमित्त होने वाले लोकाचार से पूर्व की तैयारियां बुधवार से शुरू हो गईं। इस वर्ष रंगभरी एकादशी का उत्सव 14 मार्च को मनाया जाएगा।
काशी विश्वनाथ और मां पार्वती के राजसी परिधान बनाने का काम शुरू

टेढ़ीनीम स्थित महंत आवास पर एक तरफ जहां बाबा की पारंपरिक पालकी की साफ सफाई शुरू गई है वहीं राजा दरवाजा में शिव पार्वती के राजसी परिधानों को तैयार किया जा रहा है। राजादरवाजा में महादेव के राजसी वस्त्र नंदलाल मास्टर तैयार कर रहे हैं। यह दायित्व निभाने वाले टेलर मास्टर किशन लाल पने परिवार की तीसरी पीढ़ी के सदस्य हैं।
11 मार्च से शुरू हो जाएगा लोकाचार
रंगभरी एकादशी के अवसर होने वाले चार दिवसीय लोकाचार का शुरूआत 11मार्च से शुरू हो जाएगी। महाशिवरात्रि पर बाबा की चल प्रतिमा का शिव-पार्वती विवाह विश्वनाथ मंदिर के महंत आवास पर लोकपरंपरानुसार किया गया था। महंत डॉ कुलपति तिवारी ने बताया। गौरा के गौना के लिए 11 से 14 मार्च तक महंत आवास गौरा के मायके में परिवर्तित हो जाएगा। 11 को महंत आवास पर माता गौरा की प्रतिमा के पूजन के बाद गौना की हल्दी होगी। गौनहारिनों की टोली मंगल गीत गाएगी।
काशी विश्वनाथ के बारात को राजसी परिधान सिलने की प्रक्रिया आरंभ
अहमदाबाद के गांधी-आश्रम से भेजी गई है खादी से बनी राजसी पोशाक

गौना के अवसर पर बाबा विश्वनाथ की प्रतिमा को अहमदाबाद के गांधी-आश्रम से भेजी गई खादी से बनी राजसी पोशाक धारण करेंगे। गौरा के लिये बरसाने एक भक्त ने घाघरा भेजा है। बाबा के गौना के अवसर पर टेढ़ीनीम महंत-आवास पर ‘शिवांजलि’ के लोक एवं सुगम संगीत की पारिवारिक गोष्ठी का आयोजन भी किया गया है। इसमें शामिल होने वाले कलाकारों के नाम पर अंतिम निर्णय दस मार्च को किया जाना है।

Hindi News / Varanasi / काशी विश्वनाथ और मां पार्वती के गौना बारात की तैयारी शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो