scriptशहर में बवाल करने वाले लोगों की सूचना देने पर मिलेगा इनाम, लगाये गये पोस्टर | Police poster for arresting CAA protest violence accused | Patrika News
वाराणसी

शहर में बवाल करने वाले लोगों की सूचना देने पर मिलेगा इनाम, लगाये गये पोस्टर

सीएए के विरोध के नाम पर भीड़ का था उकसाया, किया था बवाल

वाराणसीDec 24, 2019 / 03:20 pm

Devesh Singh

Poster

Poster

वाराणसी. सीएए के विरोध के नाम पर कानून का उल्लंघन करना व बवाल करने वालों पर पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। शहर में 24 आरोपियों के पोस्टर शहर में लगाये गये हैं। पुलिस प्रशासन ने इन लोगों की सूचना देने वालों को इनाम देने की बात कही है। सूचना देने वालों का नाम गोपनीय रखा जायेगा।
यह भी पढ़े:-Christmas 2019-लकड़ी की आग में पकाया जाता है केक, खुद सामान लेकर आते हैं बनवाने

सीएए के विरोध में देश भर में हिंसा हुई थी। बनारस में पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी की वजह से अधिक बवाल नहीं हो पाया। बजरडीजा में पथराव व लाठीचार्ज को छोड़ दिया जाये तो अन्य कोई बड़ा मामला सामने नहीं आया। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बवाल करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। दर्जनों लोग गिरफ्तार किये गये हैं, जबकि हजारों लोगों के खिलाफ कैंट, भेलूपुर व दशाश्वमेध थाना में मुकदमा दर्ज है। बवाल के समय के वीडियो फुटेज व फोटो के आधार पर कई लोगों की पहचान की गयी है उनके खिलाफ भी कार्रवाई हो रह है। कुछ ऐसे लोग हैं जिनकी फोटो तो पुलिस प्रशासन के पास है लेकिन उनकी पहचान नहीं हो पायी है। ऐसे आरोपियों का पोस्टर शहर में चस्पा किया गया है ताकि उनकी पहचान हो सके। एसपी सिटी दिनेश सिंह ने बताया कि 19 व 20 दिसम्बर को बजरडीहा, कैंट व दशाश्वमेध में हुई घटना को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया था वीडियो फुटेज व फोटो जुटाये जा रहे हैं। इसमे कुछ लोगों की पहचान हो चुकी है, जिनकी पहचान नहीं हो पायी है उनके पोस्टर जारी किये गये हैं। लोगों से अपील की गयी है कि उनकी पहचान बताये। सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जायेगी। जिम्मेदार लोगों की पहचान हो जाने पर उनकी खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी। यह वह लोग हैं जिन्होंने शहर की फिजा को खराब किया। भीड़ को उकसाया। उन्होंने कहा कि सूचना देने वालों को पुलिस प्रशासन इनाम भी देगा।
यह भी पढ़े:-दरोगा संतोष यादव ने रक्तदान कर बचायी घायल बुजुर्ग की जान

Hindi News / Varanasi / शहर में बवाल करने वाले लोगों की सूचना देने पर मिलेगा इनाम, लगाये गये पोस्टर

ट्रेंडिंग वीडियो