प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं से बातचीत की और सवाल-जवाब किया। पीएम ने एक चंदा देवी महिला से कहा कि इतना अच्छा भाषण देती हो। कहीं से चुनाव लड़ी हो? महिला ने अपने जवाब में नहीं बोला। फिर पीएम मोदी ने पूछा-तो चुनाव लड़ोगी? इस पर महिला ने नहीं जवाब दिया। बोली-हम आज आपके सामने बोल पा रहे हैं ये हमारा सौभाग्य है।
पीएम मोदी ने पूछा कि बच्चे किस क्लास में पढ़ते हैं। अच्छे से पढ़ते हैं या नहीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूछा आप लखपति दीदी बन गई, मेरा संकल्प कि मुझे देश में दो करोड़ माताओं को लखपति बनाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19154.52 करोड़ की 37 विकास और निर्माण परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने 12578.91 करोड़ की 23 परियोजनाओं का लोकार्पण और 6575.61 करोड़ लागत की 14 परियोजनाओं की आधारशिला रखी।