scriptपीएम मोदी ने बनारस की इस महिला को चुनाव लड़ने का दिया खुला ऑफर, जानें महिला का जवाब | PM Modi gave an offer to this woman from Banaras to contest elections | Patrika News
वाराणसी

पीएम मोदी ने बनारस की इस महिला को चुनाव लड़ने का दिया खुला ऑफर, जानें महिला का जवाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी दौरे पर हैं। उन्होंने गांव की एक महिला से बोले-पहले कहीं से चुनाव लड़ी हो? जब फिर महिला से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया तो जानिए महिला ने क्या जवाब दिया।

वाराणसीDec 18, 2023 / 06:07 pm

Upendra Singh

modi_ji.jpg
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर हैं। सोमवार को सेवापुर के बरकी में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम में शामिल हुुए। प्रधानमंत्री मोदी लाभार्थी महिलाओं से बात करके सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है कि इसकी जानकारी ली।
पीएम मोदी ने महिलाओं से बातचीत की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं से बातचीत की और सवाल-जवाब किया। पीएम ने एक चंदा देवी महिला से कहा कि इतना अच्छा भाषण देती हो। कहीं से चुनाव लड़ी हो? महिला ने अपने जवाब में नहीं बोला। फिर पीएम मोदी ने पूछा-तो चुनाव लड़ोगी? इस पर महिला ने नहीं जवाब दिया। बोली-हम आज आपके सामने बोल पा रहे हैं ये हमारा सौभाग्य है।
पीएम मोदी ने पूछा-बच्चे किस क्लास में पढ़ते हैं
पीएम मोदी ने पूछा कि बच्चे किस क्लास में पढ़ते हैं। अच्छे से पढ़ते हैं या नहीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूछा आप लखपत‌ि दीदी बन गई, मेरा संकल्प कि मुझे देश में दो करोड़ माताओं को लखपत‌ि बनाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19154.52 करोड़ की 37 विकास और निर्माण परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने 12578.91 करोड़ की 23 परियोजनाओं का लोकार्पण और 6575.61 करोड़ लागत की 14 परियोजनाओं की आधारशिला रखी।

Hindi News / Varanasi / पीएम मोदी ने बनारस की इस महिला को चुनाव लड़ने का दिया खुला ऑफर, जानें महिला का जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो