
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
वाराणसी. यूपी के वाराणसी में बाबतपुर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के लोगों ने दुबई से आए एक व्यक्ति की अंडरवियर उतरवाकर चेकिंग की। सुनने में यह अटपटा लग सकता है, लेकिन ऐसा क्यों किया गया यह जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। कस्टम विभाग को शक था कि वह विमान यात्री अपने साथ तस्करी करके सोना लाया है। खूब चेकिंग करने के बाद जब उसका अंडरवेयर उतरवाकर चेक किया गया तो कस्टम के लोग भी हैरान रह गए। यात्री अंडरवेयर में करीब 20 लाख का सोना छिपाकर लाया था। हालांकि सोना निर्धारित मूल्य 20 लाख रुपये से कम का था इसलिये यात्री को तो छोड़ दिया गया, लेकिन उसके अंडरवेयर से मिला सोना जब्त कर लिया गया।
दुबई से आया मुरादाबाद का यात्री मिशन वंदे भारत के तहत आने वाले विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचा था। उसे जब बाडी स्कैनर से गुजारा गया तो कस्टम के लोगों को शक हुआ कि उसके अंडरवेयर में कोर्ठ धातु है। जब चेक किया गया ताे पता चला कि उसके अंडरवेयर में अंदर की ओर सोने की बेहद पतली परत सिली हुई थी। अंडरवेयर उतरवाकर सोने को निकालकर उसका विजन करने पर 427.6 ग्राम निकला, जिसकी कीमत 19 लाख 75 हजार रुपये आंकी गई।
Published on:
24 Mar 2021 11:28 pm

बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
