यह भी पढ़े:-क्राइम कंट्रोल करना पुलिस की पहली जिम्मेदारी:-प्रभाकर चौधरी
सुन्दरपुर सट्टी की बात की जाये तो यहां पर थोक में प्याज 65 से 70 रुपये बिक रही है जबकि फुटकर में एक किलो प्याज की कीमत 80 रुपये हो गयी है। महाराष्ट्र से ही सबसे अधिक प्याज यहां पर आता है लेकिन वहां पर खराब मौसम के चलते प्याज यहां पर नहीं आ रहा है। बंगलौर से कुछ प्याज मंगाया गया है लेकिन उसकी क्वालिटी खराब है और यहां पर पहुंचने से पहले ही प्याज खराब हो जा रहा है। सुन्दरपुर सट्टी के प्रकाश सोनकर ने बताया कि पहले से प्याज महंगा हो गया है पहले 40 रुपये किलो था 20 रुपये बढ़ गया है अब 60 व 70 रुपये हो गया है। बाढ़ व बारिश के चलते प्याज कम हो जाता है। प्याज कम आ रहा है इसलिए महंगा हो गया है, लोग कम खरीद रहे हैं। सब्जी खरीदने आयी श्वेता सिंह ने बताया कि महंगाई के चलते प्याज कम खरीद रहे हैं। घर के बजट पर असर पड़ा है। पहले 500 रुपये में सब्जी से झोला भर जाता था लेकिन अब इतने रुपये में झोला नहीं भर रहा है।
यह भी पढ़े:-इस IPS के SSP पद ज्वाइन करने से पहले ही दिखी धमक, 40 का हुआ तबादला