scriptनवरात्री: इस बार कष्टकारी सिद्ध होने वाला है देवी मां का आगमन और प्रस्थान, जाने ज्योतिषी की राय | Navratri: This time the arrival and departure of Mother Goddess is going to prove troublesome, know the astrologer's opinion | Patrika News
वाराणसी

नवरात्री: इस बार कष्टकारी सिद्ध होने वाला है देवी मां का आगमन और प्रस्थान, जाने ज्योतिषी की राय

नवरात्री की तैयारियां शुरू हो गयी हैं। प्रदेश के कई शहरों में पंडाल बनने लगे हैं और दुर्गापूजा को लेकर बाजार भी सजने लगा है। ऐसे में ज्योतिषों का मत किसी और हीं दिशा में संकेत दे रहे हैं। आइये बताते हैं इस बार कैसी रहेगी नवरात्री।

वाराणसीSep 22, 2024 / 07:06 pm

Nishant Kumar

नवरात्री

नवरात्री के बाद देवी मां हाथी पर बैठकर जाने वाली हैं

 नवरात्री को लेकर प्रदेश के कई शहरों में तैयारियां जोरो-शोरो पर हैं। शहर के प्रमुख स्थानों पर पंडाल बनने लगे हैं। नवरात्री को लेकर बाजार भी सजने लगा है। नवरात्री को लेकर घरों में भी तैयारियां होनी शुरु हो गयी है। देवी मां के पूजा को लेकर बाजार में सामान आने शुरू हो गए हैं 

कैसी होगी इस बार की नवरात्री ?

ज्योतिषों की माने तो इस बार की नवरात्री काफी कष्टकारी होने वाली है। देवी मां का आगमन डोली में होने वाली है। इसका अभिप्राय है अत्यधिक कष्ट और विपत्ति का आना। देवी मां हाथी पर बैठकर जाने वाली हैं इसका मतलब है कि नवरात्री के बाद भारी बरसात होगी। नवरात्री तीन अक्टूबर को शुरू होने वाला है। नवरात्री के चौथे दिन में वृद्धि है जो दो दिन रहने वाला है वहीं नवमी के तिथि में क्षय है। 
यह भी पढ़ें

सपा सांसद डिंपल यादव ने तिरुपति प्रसाद मामले में दिया बड़ा बयान, बीजेपी को बताया जिम्मेदार

ज्योतषाचार्य ने क्या कहा ?

ज्योतषाचार्य ऋषि द्विवेदी के अनुसार महाष्टमी और महानवमी 11 अक्टूबर को पड़ेगी। महाअष्टमी की शुरुआत 10 अक्टूबर के सुबह 07:29 से शुरू होगी जो 11 अक्टूबर के सुबह 06:52 तक रहेगी। ऐसे में महागौरी और माता अन्नपूर्णा की परिक्रमा 11 अक्टूबर के सुबह 06:52 से पहले करना चाहिए। 11 अक्टूबर के सुबह 06:52 के बाद नवमी तिथि लग जाएगी जो 12 अक्टूबर के सुबह 05:47 तक रहेगी। नवरात्री का पारन 12 अक्टूबर को किया जायेगा।

Hindi News/ Varanasi / नवरात्री: इस बार कष्टकारी सिद्ध होने वाला है देवी मां का आगमन और प्रस्थान, जाने ज्योतिषी की राय

ट्रेंडिंग वीडियो