यह भी पढ़े:-पीएम नरेन्द्र मोदी के खिलाफ इस पार्टी ने उतार दिया प्रत्याशी, किया बड़ा ऐलान
पीएम नरेन्द्र मोदी के नामांकन के समय लघु भारत दिखेगा। 25 अप्रैल को ही पीएम नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आ जायेंगे। बीजेपी ने इस दिन पीएम नरेन्द्र मोदी के लिए लंका से गौदोलिया तक रोड शो करने की तैयारी की है। रोड शो में लघु भारत दिखेगा। इसके लिए बीजेपी ने खास तैयारी शुरू की है। रोड शो में अलग-अलग प्रांतों के लोग अपने वेशभूषा में मौजूद रहेंगे। बीजेपी ने इसके लिए अलग-अलग समाज के लोगों को सपरिवार आमंत्रित करना शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़े:-पीएम मोदी को प्रत्याशी बनाने के बाद भी बीजेपी को इन सीटों पर नहीं मिल रहे उम्मीदवार
पीएम नरेन्द्र मोदी के रोड शो में बीजेपी शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्री उपस्थित रहेंगे। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, गुजरात के सीएम विजय रुपाणी आदि कई वीवीआईपी के मौजूद रहने की संभावना है। बीजेपी चाहती है कि शुभ समय पीएम नरेन्द्र मोदी अपना नामांकन पत्र दाखिल करें। साथ ही रोड शो व नामांकन के बहाने विरोधी दलों को अपनी ताकत दिखायी जाये।
यह भी पढ़े:-पीएम नरेन्द्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं यह ‘बागी’, बेहद दिलचस्प है सबकी कहानी