यह भी पढ़े:-CCTV फुटेज में देखे कैसे पलक झपकते ही उड़ा दिया गया 80 लाख का सोना
मुन्ना बजरंगी ने सबसे सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम 29 नवम्बर 2005 को अंजाम दिया था जब बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की समेत आधा दर्जन से अधिक लोगों की हत्या की गयी थी इस हत्या में मुन्ना बजरंगी का नाम आया था। AK-47 से सैकड़ों राउंड गोली चली थी इस हत्याकांड से जरायम की दुनिया में भी हड़कंप मच गया था।
काशी विद्यापीठ के पूर्व अध्यक्ष सुनील राय हत्याकांड
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के पूर्व अध्यक्ष सुनील राय समेट चार लोगों की 6 अप्रैल 1997 को नरिया में AK -47से हत्या कर दी गयी थी। अंधाधुंध गोली चली थी इस हत्याकांड की यूपी में भी धमक सुनायी दी गयी थी। आरोप है कि मुन्ना बजरंगी खुद गोली चलाने वालों में शामिल था।
अनिल राय हत्याकांड
सुनील राय के भाई अनिल राय की 17 दिसम्बर 2002 को मलदहिया में गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी। इस हत्याकांड में मुन्ना बजरंगी सीधे शामिल नहीं था लेकिन मुन्ना बजरंगी के इशारे पर ही हत्या की गयी थी। इस हत्या में भी AK-47 का प्रयोग किया था जिसे मुन्ना बजरंगी ने ही उपलब्ध कराया था।
वरुणापार में छोटे व बड़े हत्याकांड
बनारस के वरुणापार में छोटे व बड़े हत्याकांड में भी मुन्ना बजरंगी का नाम सामने आया था इस हत्याकांड में भी AK-47 का प्रयोग हुआ था। इस हत्याकांड के बाद से मुन्ना बजरंगी का नाम एके-४७ चलाने वाले अपराधियों की सूची में शामिल हो गया था जिसके बाद से बजरंगी गैंग की वसूली बढ़ गयी थी।
बनारस की प्रमुख मंडी में होती थी मुन्ना बजरंगी की वसूली
बनारस की सर्राफा, फल, दवा कोयला आदि मंडी में सबसे अधिक वसूली मुन्ना बजरंगी की होती थी। मुन्ना बजरंगी गैंग में भी अन्नु त्रिपाठी व बाबू यादव जैसे अपराधी भी शामिल थे जिनकी जेल या पुलिस एनकाउंटर में मौत हो चुकी है। मुन्ना बजरंगी की मौत के बाद अब गैंग की कमान संभालने को लेकर गैंगवार भी हो सकती है।
यह भी पढ़े:-बीजेपी विधायक का विवादित बयान, कहा भगवान राम भी आ जाये तो रेप की घटना पर अंकुश लगाना संभव नहीं