कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव के साथ कमिश्रर दीपक अग्रवाल व जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के साथ विभिन्न विभाग के अधिकारियों ने दोनों मार्ग देखा। सड़क पर सीवर का पानी बह रहा था। सड़क पर काफी गड्ढे थे। कई जगह पर नाले खुले हुए छोड़े गये थे। महमूरगंज-सिगरा व रथयात्रा-महमूरगंज मार्ग पर कई जगह पर पेयजल पाइप लाइन भी क्षतिग्रस्त मिली। स्थानीय लोगो ंने भी लंबे समय से इन मार्ग पर बदहाल व्यवस्था की शिकायत की। इस पर कमिश्रर दीपक अग्रवाल ने निर्माण ऐजेंसी के अधिकारियों को जमकर फटकारा। कहा किसी भी स्थिति में निर्धारित समय में सारा काम हो जाना चाहिए। तीन दिन के अंदर महमूरगंज-सिगरा मार्ग की मरम्मत हो जानी चाहिए। कमिश्रर ने कहा कि यह सड़क बन जाने के ाबद ट्रैफि डायवर्जन लागू करके रथयात्रा-महमूरगंज मार्ग ठीक करें। उन्होंने नगर निगम व लोक निर्माण विभाग को सड़क के दोनों तरफ नाली की सफाई व निर्माण करने को भी कहा है। डीएम कौशल राज शर्मा ने सीवर लाइन के लीकेज को रोकने व व्यवस्था में सुधार को कहा है। अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया कि यदि सारा काम नहीं हुआ तो जिम्मेदार अधिकारियों का नपना तय है।
यह भी पढ़े:-बिहार IPS का खुद को बताता था बॉडीगार्ड, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार