script#patrikaUPnews-विशेष टास्क फोर्स करेगी जम्मू कश्मीर के हुनर का अध्ययन | Minister Dr Mahendra Nath Pandey statement about Jammu and Kashmir | Patrika News
वाराणसी

#patrikaUPnews-विशेष टास्क फोर्स करेगी जम्मू कश्मीर के हुनर का अध्ययन

केन्द्रीय मंत्री डा.महेन्द्रनाथ पांडेय ने कहा कि वहां पर रोजगार की होगी अपार संभावनाएं, पीएम मोदी ने वहां के विकास को दी है विशेष प्राथमिकता

वाराणसीAug 10, 2019 / 07:04 pm

Devesh Singh

Minister Dr Mahendra Nath Pandey

Minister Dr Mahendra Nath Pandey

वाराणसी. केन्द्रीय स्किल डेवलपमेंट मंत्री डा.महेन्द्र नाथ पांडेय ने शनिवार को वाराणसी में कहा कि जम्मू कश्मीर के हुनर के अध्ययन के लिए विशेष टास्क फोर्स को गठन किया जायेगा। पीएम नरेन्द्र मोदी की प्राथमिकता में जम्मू कश्मीर व लद्दाख का विकास है। अनुच्छेद 370व 35 A हटने के बाद से इन राज्यों के विकास में आने वाली बाधा दूर हो गयी है।
यह भी पढ़े:-#patrikaUPnews-महादेव के इस मंदिर में दर्शन करने से नहीं होती है अकाल मृत्यु
केन्द्रीय मंत्री डा.महेन्द्रनाथ पांडेय ने कहा कि जम्मू कश्मीर को थोड़े दिनों के लिए केन्द्र शासित प्रदेश बनाया गया है। जबकि लद्दाख हमेशा के लिए ही केन्द्र शासित प्रदेश होगा। धारा 370 व 35A ने देश व दुनिया को जम्मू कश्मीर से दूर कर दिया था। खूबसूरत, परंपरागत और हुनरमंद राज्य का विकास नहीं हो पा रहा था। पीएम नरेन्द्र मोदी ने पहले ही स्पष्ट किया था कि इन राज्यों का विकास करना हम लोगों की प्राथमिकता है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि स्किल डेवलपमेंट और कौशल विकास विभाग वहां के हुनरमंद लोगों के हुनर को विकसित कर उसे जम्मू, कश्मीर व लद्दाख के साथ पूरे देश में पहुंचाने का काम करेगा। सरकार इन दोनों राज्यों में रोजगार की अपार संभावनाओं को बढ़ाने का काम करेगी। जम्मू कश्मीर में कौशल विकास के सेंटर बढ़ाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि विशेष टास्क फोर्स से जम्मू कश्मीर के हुनर का अध्ययन कराया जायेगा। इसके बाद जम्मू व कश्मीर के लोगों को लगेगा कि वह 21 वी शताब्दी से जुड़े हुए हैं। केन्द्रीय मंत्री डा.महेन्द्रनाथ पांडेय ने कहा कि बीजेपी ने हमेशा ही विकास की राजनीति की है। जम्मू कश्मीर के विकास में जो बाधाएं थी सरकार ने उन्हें दूर कर दिया है अब जम्मू कश्मीर के साथ लद्दाख में भी विकास की धारा बहेगी।
यह भी पढ़े:-#PatrikaCrime -माफिया से माननीय बने बृजेश सिंह के परिवार के लिए खतरा बने यह अपराधी

Hindi News / Varanasi / #patrikaUPnews-विशेष टास्क फोर्स करेगी जम्मू कश्मीर के हुनर का अध्ययन

ट्रेंडिंग वीडियो