यह भी पढ़े:-विश्व के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति ने 123 साल की आयु में पहली बार किया मतदान
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डा.महेन्द्रनाथ पांडेय ने कहा कि एग्जिट पोल आने के बाद महागठबंधन में खलबली मची हुई है। २३ को चुनाव परिणाम आने के बाद अखिलेश यादव व मायावती एक-दूसरे पर अलंकार का प्रयोग करेंगे। मैंने पहले ही कहा था कि अखिलेश को मायावती बबुआ बना कर छोड़ेंगी। यह 23 को तय हो जायेगा। अखिलेश यादव का बयान कि ऐसी सुविधा मिले तो पीएम मोदी की तरह मैं भी गुफा में रहुंगा के प्रश्र पर बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि अखिलेश यादव को मैं एक सलाह दुंगा। वह अपने पिता मुलायम सिंह यादव से सीखे। जिसने परिश्रम करके अपनी पार्टी खड़ा की थी। दूसरी सलाह है कि भारत संस्कृति, सभ्यता व अध्यात्म का दुनिया का प्रेरक देश है। नरेन्द्र मोदी के श्रद्धा भाव पर इस तरह से टिप्पणी करने की जगह उनसे शिक्षा ग्रहण करे। उनका लंबा जीवन है काम आयेगा।
यह भी पढ़े:-कराची में हुआ था जन्म, पहली बार बनारस में मिला इन दो बेटियों को मतदान का अधिकार
ओमप्रकाश राजभर ने इस्तीफा पहले दिया था जिसे स्वीकार नहीं किया था इस प्रश्र पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डा.महेन्द्रनाथ पांडेय ने कहा कि आपने बड़े इस्तीफे देंगे होंगे। ऐसा दिलचस्प इस्तीफा नहीं देखा होगा। सीएम आवास के सुरक्षा गार्ड को सशर्त इस्तीफा दिया गया था ऐसे विचित्र प्राणी से पाला पड़ा था। हम लोगों को विश्वास था कि ओमप्रकाश राजभर सुधार जायेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। ओमप्रकाश राजभर के बीजेपी में पिछड़ों के नेता नहीं होने व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के परिवार को टिकट नहीं देने के बयान प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी के साथ पिछड़ा वर्ग के लोग खड़े हैं। पार्टी में पिछड़ा वर्ग के कई नेता है, जिसमे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, स्वामी प्रसाद मौर्या, अनिल राजभर आदि है। सुभासपा के 39 प्रत्याशी थे जिसमे 22 ही बचे हुए हैं। चुनाव के बाद उनके पार्टी के प्रत्याशियों के वोट को देखियेगा। पता चलेगा कि पिछड़ों के साथ राजभर समाज ने भी उन्हें तमाचा मारा है। एग्जिट पोल पर कहा कि हम उनका सम्मान करते हैं और भरोसा है कि उससे अधिक सीट मिलेगी।
यह भी पढ़े:-Exit Poll 2019: इस दल की बनेगी नयी सरकार, ज्योतिषाचार्य ने की भविष्यवाणी