scriptEXCLUSIVE-लश्कर आतंकी की सक्रियता के बाद खुफिया विभाग ने डाला इस खास शहर में डेरा | Lashkar-e-Taiba trying target to Varanasi after article 370 remove | Patrika News
वाराणसी

EXCLUSIVE-लश्कर आतंकी की सक्रियता के बाद खुफिया विभाग ने डाला इस खास शहर में डेरा

तीन जिलों में खंगाले जा रहे स्लीपिंग मॉड्यूल, जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद से बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में आंतकवादी
 

वाराणसीAug 29, 2019 / 08:44 pm

Devesh Singh

Lashkar-e-Taiba

Lashkar-e-Taiba

वाराणसी. पीएम नरेन्द्र मोदी सरकार ने जब से जम्मू कश्मीर में आर्टिकल ३७० हटाया है तभी से आतंकवादी बौखला गये हैं। आतंकवादी लगातार किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में है। आतंकवादियों ने इन शहरों मेें अपने स्लीपिंग मॉड्यूल तैयार करने शुरू कर दिये हैं। खुफिया विभाग को जानकारी मिलते ही एक टीम ने इस खास जिले में डेरा डाल दिया है और टीम के सदस्य अब आतंकवादियों की पनाहगाह व मददकारों पर शिकंजा कसने की तैयारी में है।
यह भी पढ़े:-बनारस में PWD में कमीशनखोरी के खुलासे के बाद प्रधान डाकघर में हुआ एक करोड़ का गबन
पीएम नरेन्द्र मोदी का संसदीय क्षेत्र बनारस पहले ही आतंकी घटनाओं को लेकर संवेदनशील है। यहां के शीतला घाट, कैंट स्टेशन, संकट मोचन मंदिर व कचहरी में आतंकवादियों ने ब्लास्ट किया था। बनारस शहर एक बार फिर आतंकवादियों के निशाने पर आ गया है। खुफिया विभाग के सूत्रों की माने तो लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी बिहार के मुधबनी निवासी मोहम्मद उमर मदनी कुछ दिन पहले बनारस आया था और यहां पर स्लीपिंग मॉड्यूल तैयार करने में जुटा था। खुफिया विभाग को जानकारी मिलते ही एक टीम को बनारस के लिए रवाना किया गया है जो आतंकवादियों के सहयोगियों व पनाह देने वालों पर कार्रवाई करेगी। स्थानीय पुलिस अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलना से इंकार कर रहे हैं।
यह भी पढ़े:-चीफ इंजीनियर कक्ष में गोली मार कर आत्महत्या प्रकरण में सात लोगों पर मुकदमा दर्ज
छोटे शहर में बनाते हैं योजना, बड़े शहर में देते हैं अंजाम
खुफिया विभाग के सूत्रों की माने तो आतंकवादी किसी छोटे शहर में योजना बनाते हैं और बड़े शहर में उसे अंजाम देते हैं। बनारस पहले से ही आतंकवादी घटना को लेकर संवेदनशील है ऐसे में खुफिया विभाग की यहां पर विशेष नजर रहती है। खुफिया विभाग की टीम सक्रिय हो चुकी है इसलिए आतंकी अपने किसी मंसूबे को पूरा नहीं कर पायेंगे।
यह भी पढ़े:-सुपारी किंग मुन्ना बजरंगी से भी नहीं डरे थे PWD के चीफ इंजीनियर के कक्ष में गोली मारने वाले ठेकेदार
बनारस के अतिरिक्त इन जिलों पर रखी जा रही खास नजर
खुफिया विभाग के सूत्रों ने संदिग्ध जगहों का खुलासा नहीं किया है इतना बताया कि बनारस के अतिरिक्त आजमगढ़, मऊ व सोनभद्र की कुछ खास जगहें हैं जहां पर आतंकवादी अपने स्लीपिंग मॉड्यूल तैयार कर सकते हैं। इसके चलते इन जगहों पर खास नजर रखी जा रही है। केन्द्र सरकार के जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद से आतंकवादी बौखला गये हैं और वह देश की शांति व्यवस्था को भंग करने की योजना बना रहे हैं जिसे कामयाब नहीं होने दिया जायेगा।
यह भी पढ़े:-Contractor suicide case-बाहुबलियों के मनपसंद विभाग में नहींं लगा सीसीटीवी, पुलिस भी हो गयी हैरान

Hindi News / Varanasi / EXCLUSIVE-लश्कर आतंकी की सक्रियता के बाद खुफिया विभाग ने डाला इस खास शहर में डेरा

ट्रेंडिंग वीडियो