रिजल्ट आने के बाद मीडिया से बात करते हुए गरिमा ने बताया कि उनके पिता का निधन साल 2015 में हो गया और तब से उनकी मैं ही उनके लिए माता-पिता दोनों हैं। गरिमा ने बताया कि तैयारी के दौरान सबसे ज्यादा सपोर्ट उनकी मां ने किया। पिता के न होने के बावजूद कभी भी उन्होंने पिता की कमी महसूस होने नहीं दी। बता दें, गरिमा मूलरूप से बिहार के बक्सर जिले की रहने वाली है। उन्होंने अपने गृह जिले में रहकर ही यूपीएससी की तैयारी की और आज पूरे देश में दूसरा स्थान प्राप्त कर नाम रौशन कर दिया है। यूपीएससी की तरफ से जारी टॉपर्स लिस्ट में शीर्ष 5 में से 4 लड़कियां हैं, जिनमें से एक वाराणसी के सनबीम स्कूल से पढ़ी गरिमा लोहिया भी हैं।
मीडिया से बात करते हुए गरिमा ने यह भी बताया कि यह उनका यूपीएससी में दूसरा अटेम्प्ट था। पहले अटेम्प्ट में वह यूपीएससी प्री पेपर में असफल रही थीं। और इस बार कड़ी मेहनत और लगन के बल पर उन्होंने पूरे देश में दूसरी रैंक प्राप्त की है। गरिमा बताती हैं कि उन्हें इस बात की बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि वे पूरे देश में 2nd टॉपर आएंगी। हां, उन्होंने बताया कि उन्हें टॉप 10 लिस्ट में आने की उम्मीद थी लेकिन दूसरा स्थान मिलना सपने सच होने जैसा है। पहले स्थान की बात करें तो ईशिता किशोर, जो ग्रेटर नोएडा की रहने वाली है, और दूसरे स्थान पर गरिमा लोहिया, तीसरे पर उमा हरित और स्मृति मिश्रा को 4th रैंक मिली है।
गरिमा की पढ़ाई और यूपीएससी की तैयारी की बात करें तो शुरुआती पढ़ाई उन्होंने अपने गृह जिले के एक स्कूल से पूरी की उसके बाद 11वीं और 12वीं के लिए उन्होंने वाराणसी के सनबीम भगवानपुर स्कूल में दाखिला लिया। और भी उन्होंने अपना ग्रैजुएशन दिल्ली यूनिवर्सिटी से पूरी की है। गरिमा ने बताया कि उन्होंने अपने पढ़ाई के दौरान हर रोज करीब 7 से 8 घंटों की लगातार पढ़ाई की है। और जब पेपर नजदीक आते थें तो 2 घंटे और अधिक बढ़ जाते थे। उनका मानना है कि लगातार और रोजाना पढ़ाई करने से यूपीएससी परीक्षा को पास किया जा सकता है।
बता दें कि यूपीएससी ने बीते 5 जून 2022 को प्रिलिम्स का पेपर लिया था, जिसका परिणाम 22 जून 2022 को जारी किया गया था। वही यूपीएससी ने मेंस की परीक्षा 16 से 25 सितंबर तक आयोजित किया था, जिसके रिजल्ट 6 दिसंबर को घोषित किये गए थे। वहीं, बीते 18 मई को इंटरव्यू समाप्त हुए थे।