वहीं घर से किसी शुभ कार्य के लिए निकलने से पहले पान के पत्ते को अपनी जेब में रखने से उस काम में कोई बाधा नहीं आती। वहीं बुधवार को पान का सेवन करना बहुत शुभ होता है। इस दिन पान का सेवन करने से आत्मविश्वास बढ़ता है। पान के पत्तों को यदि आप घर के मुख्य द्वारा पर टांगते हैं तो इससे घर की नकारात्मकता खत्म हो जाती है।