कोर्ट कमिश्नर विशाल सिंह ने दो दिन की मोहलत मांगी है
विशेष आयुक्त अधिवक्ता विशाल सिंह ने मामले पर आयोग की रिपोर्ट तैयार करने के लिए कम से कम दो दिन का समय मांगा है। सहायक न्यायालय आयुक्त अजय प्रताप सिंह ने बताया कि आयोग की रिपोर्ट दाखिल करने के लिए दो दिन का समय की मांग करते हुए एक याचिका दायर की गई है। दोपहर 2 बजे मामले की सुनवाई होगी।
ये भी पढें-
काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी परिसर विवादः सर्वे रिपोर्ट के आज कोर्ट में पेश होने पर संशय के बादल दो कोर्ट कमिश्नर पर कमीशन कार्यवाही में सहयोग न देने का आरोप बता दें कि इसकी आशंका पहले से ही थी. वजह ये कि सिविल जज द्वारा नियुक्त विशेष कोर्ट कमिश्नर विशाल सिंह ने न्यायालय में आवेदन देकर कोर्ट कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा और कोर्ट कमिश्नर अजय प्रताप सिंह पर कमीशन की कार्यवाही में सहयोग न करने का आरोप लगाया है। उन्होंने नियत तिथि 17 मई को कमीशन की रिपोर्ट देने में असमर्थता जताई थी। उनके इस आवेदन पर सिविल जज सीनियर डिवीजन ने दोनों आयुक्तों से स्पष्टीकरण मांगा था।