scriptअंजुमन इंतजामिया मसाजिद ने कोर्ट में ज्ञानवापी मस्जिद के पुरातात्विक सर्वेक्षण पर जतायी आपत्ति | Kashi Vishwanath Gyanvapi Campus disput hearing on 3 Feb | Patrika News
वाराणसी

अंजुमन इंतजामिया मसाजिद ने कोर्ट में ज्ञानवापी मस्जिद के पुरातात्विक सर्वेक्षण पर जतायी आपत्ति

मुकदमे की सुनवाई स्थगित करने का किया अनुरोध, कोर्ट अब तीन फरवरी को करेगा सुनवाई

वाराणसीJan 21, 2020 / 07:05 pm

Devesh Singh

Banaras Court

Banaras Court

वाराणसी. अंजुमन इंतजामिया मसाजिद ने मंगलवार को सिविल जज सुधा यादव की कोर्ट में ज्ञानवापी मस्जिद एंव परिसर का पुरातात्विक सर्वेक्षण कराने की मांग पर आपत्ति जतायी है। उन्होंने प्रकरण से संबंधित मामला हाईकोर्ट में लंबित है इसलिए सुनवाई स्थगित करने की भी अर्जी दी है। कोर्ट अब इस मामले में तीन फरवरी को सुनवाई करेगा।
यह भी पढ़े:-बनारस पहुंचे दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति जेफ बेजोस, Amazon के सीईओ ने करोबार की जानकारी ली
स्वयंभू ज्योतिर्लिंग भगवान विश्वेश्वर की तरफ से पंडित सोमनाथ व्यास व अन्य लोगों ने ज्ञानवापी परिसर में हिन्दुओं को पूजा-पाठ का अधिकार देने को लेकर कोर्ट में याचिका दायर की थी। मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा था और वहां पर लंबित था। इसी बीच बनारस कोर्ट में ज्ञानवापी परिसर का भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (एएसआई) से सर्वेक्षण कराने की अर्जी दी गयी थी। जिस पर सिविल जज सुधा यादव की कोर्ट ने दूसरे पक्ष इंतजामिया मसाजिद से अपना पक्ष रहने को कहा था इस पर इंतजामिया मसाजिद ने कोर्ट में अपने पक्ष रखते हुए कहा कि पुरातात्विक सर्वेक्षण पर उन्हें आपत्ति है। उन्होंने प्रकरण से संबंधित हाईकोर्ट में लंबित याचिका का हवाला देते हुए सुनवाई को स्थगित करने की भी अर्जी दी है। अब देखना है कि तीन फरवरी को इस मामले में कोर्ट में क्या सुनवाई होती है।
यह भी पढ़े:-सरकार NRC से पीछे हटी तो ठीक नहीं तो बड़े आंंदोलन तख्ता पलट देते हैं

22 साल बाद शुरू हुई है सुनवाई
कोर्ट की तरफ से नियुक्त वाद मित्र विजय शंकर रस्तोगी ने कोर्ट में अजी दी थी और कहा था कि काशी विश्वनाथ ज्ञानवापी परिसर में स्वयंभू विश्वेश्वरनाथ का शिवलिंग आज भी स्थापित है। 15 अगस्त 1947 को विवादित परिसर का धार्मिक स्वरूप मंदिर ही है। परिसर में समय-समय में हुए परिवर्तन के साक्ष्य एकत्रित करने और धार्मिक स्वरूप तय करने के लिए पुरातात्विक सर्वेक्षण विभाग से रेडार तकनीक से सर्वेक्षण व खोदाई करा कर रिपोर्ट मंगाने के लिए याचिका दायर की थी।
यह भी पढ़े:-ओमप्रकाश राजभर ने किया खुलासा, भागीदारी संकल्प मोर्चा में शामिल हुए यह नेता, इतने सीट पर लड़ेंगे चुनाव

Hindi News / Varanasi / अंजुमन इंतजामिया मसाजिद ने कोर्ट में ज्ञानवापी मस्जिद के पुरातात्विक सर्वेक्षण पर जतायी आपत्ति

ट्रेंडिंग वीडियो