scriptज्ञानवापी प्रकरण में दो याचिकाओें पर सुनवाई पूरी, 4 बजे तक आएगा आदेश | Hearing on two petitions in Gyanvapi case today | Patrika News
वाराणसी

ज्ञानवापी प्रकरण में दो याचिकाओें पर सुनवाई पूरी, 4 बजे तक आएगा आदेश

ज्ञानवापी प्रकरण में दो बड़ी और महत्वपूर्ण याचिका पर सोमवार को अलग-अलग अदालत में सुनवाई होनी है। इसमें से एक स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की ओर से प्रभारी जिला जज की अदालत में दायर अर्जेंट याचिका है जिसके तहत परिसर में मिली शिवलिंगनुमा आकृति के नियमित पूजन से संबंधित है। दूसरी याचिका के तहत अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी के ज्वाइंट सेक्रेटरी व उसके सदस्यों सहित 1000 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग वाले मुकदमें की पोषणीयता पर सुनवाई होनी थी जो पूरी हो गई है। शाम चार बजे तक आ सकता है आदेश।

वाराणसीJun 06, 2022 / 03:25 pm

Ajay Chaturvedi

वाराणसी जिला एवं सत्र न्यायालय

वाराणसी जिला एवं सत्र न्यायालय

वाराणसी. ज्ञानवापी प्रकरण से जुड़े दो महत्वपूर्ण मसलों पर आज यानी सोमवार को अलग-अलग अदालत में सुनवाई होनी थी। दोनों ही मामलों में सुनवाई पूरी हो गई है। शाम चार बजे तक आ सकता है आदेश। बता दें कि इसमें एक प्रभारी जिला जज की अदालत में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की ओर से दायर याचिका है जिसमें ज्ञानवापी परिसर में मिली शिवलिंगनुमा आकृति की नियमित पूजा अर्चना की मांग की गई है। बता दें कि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद खुद 71 लोगों के साथ शनिवार को पूजा के लिए जाने वाले थे लेकिन पुलिस ने उन्हें मठ से निकलने ही नहीं दिया, जिसके विरध में वो मठ में ही अनशन शुरू कर दिए। अनशन का आज तीसरा दिन है।
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का केस अर्जेंट प्रकृति का

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की याचिका अर्जेंट प्रकृति की है। इसके तहत स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की ओर से उनके अधिवक्ता रमेश उपाध्याय ने प्रभारी जिला जज की अदालत में दायर याचिका में शिवलिंगनुमा आकृति (आदि विश्वेश्वर) के नियमित पूजा-पाठ की मांग की गी है। ये याचिका चार जून की शाम दायर की गई थी। बता दें कि दीवानी अदालत में ग्रीष्मावकाश चल रहा है जिसके चलते याचिका को अर्जेंट प्रकृति का मान करके सुनवाई की मांग की गई है।
अंजुमन कमेटी के पदाधिकारियों पर मुकदमा दर्ज करने के मामले में स्पेशल सीजेएम की कोर्ट में सुनवाई

एक अन्य याचिका स्पेशल सीजेएम की कोर्ट में दाखिल की गई है। इसमें अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी के संयुक्त सचिव, कमेटी के सदस्यों और 1000 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है। इन सभी पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप है।
शिवलिंगनुमा आकृति के पास गंदगी फैलाने का अंजुमन कमेटी पर आरोप

दूसरी याचिका चौबेपुर क्षेत्र के बर्थराकला निवासी वकील राजा आनंद ज्योति सिंह की है जो उन्होंने तीन3 जून को स्पेशल सीजेएम की कोर्ट में दायर की थी। इस आवेदन में कहा गया है कि ज्ञानवापी परिसर के वजूखाने में जहां सर्वे के दौरान शिवलिंगनुमा आकृति मिली है वहां लोग हाथ-पैर धोते हैं। ये तब है जब उन्हें ये भली-भांति पता है कि वहां शिवलिंग है। आरोप ये भी है कि अदालत के आदेश के बाद भी लोग वहां हाथ-पैर धोने की जिद पर अड़े रहे। इससे असंख्य सनातन धर्मियों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है।
याची पुलिस से शिकायत भी कर चुके हैं
याची राजा आनंद ज्योति सिंह का कहना है कि उन्होंने इस मामले के संबंध में चौक थाने की पुलिस से शिकायत भी की थी, पर कोई सुनवाई नहीं हुई तो उन्हें अदालत की शरण में आना पड़ा। उन्होंने अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी के संयुक्त सचिव एसएम यासीन, कमेटी के सदस्यों और 1000 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। कोर्ट आज मुकदमें की पोषणीयता पर सुनवाई करेगी।

Hindi News / Varanasi / ज्ञानवापी प्रकरण में दो याचिकाओें पर सुनवाई पूरी, 4 बजे तक आएगा आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो