scriptगाजीपुर: दुकान के सामने टॉयलेट करने से मना किया तो दुकानदार और ग्राहकों को पीटा, लड़कियों के कपड़े फाड़े | Patrika News
वाराणसी

गाजीपुर: दुकान के सामने टॉयलेट करने से मना किया तो दुकानदार और ग्राहकों को पीटा, लड़कियों के कपड़े फाड़े

गाजीपुर से एक मामला सामने आया है। यहां कुछ नशेबाज बदमाश दुकान के सामने पेशाब करने लगे। दुकानदार ने जब उन्हें ऐसा करने से मना किया तो उन्होने दुकानदार पर हमला बोल दिया।

वाराणसीSep 17, 2024 / 04:56 pm

Swati Tiwari

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से मामला सामने आया है जहां कुछ बदमाश दुकान से सामने पेशाब करने लगे। दुकानदार ने जब उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया तो बदमाशों ने लाठी-डंडों से दुकानदार की पिटाई कर दी। मनचलों ने दुकानदार के साथ-साथ ग्राहकों पर भी हमला कर दिया। पीड़ित दुकानदार ने पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने दो नामजद आरोपियों समेत बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि आरोपी उस वक्त नशे में धुत थे। 

दुकानदार और ग्राहकों को पीटा

पीड़ित ने बताया कि जब उसने ऐसा करने से मना किया तो वो वहां से चले गए फिर बाद में अपने 3 साथियों के साथ वापस आ गए। आरोप है कि सभी ने दुकान में घुसकर लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया। जिसमें श्रीराम व राधेश्याम के सिर में चोट लगने से वो घायल होकर बेहोश हो गए। 

सामान लेने आई लड़कियों के कपड़े फाड़े

जिस वक्त आरोपियों ने हमला किया उस दौरान वहां दो सगी बहनें दुकान से कुछ सामान लेने आई थीं। जैसे ही दुकान में बदमाशों ने मारपीट शुरू की तो ये देखकर दोनों लड़कियों का भाई दौड़ते हुए उन्हें बचाने पहुंचा। ये देखकर एक बदमाश ने उसे सीने में दांत से काटकर उसे घायल कर दिया। आरोप है कि बदमाशों ने दोनों बहनों के कपड़े फाड़ दिए।  इसके बाद सभी को घायल हाल में छोड़कर वो फरार हो गए। घटना के बाद होश में आने पर दुकानदारों ने थाने में आकर नामजद तहरीर दी। जिसके बाद पांचों घायलों को मेडिकल के लिए भेजा गया। 

Hindi News / Varanasi / गाजीपुर: दुकान के सामने टॉयलेट करने से मना किया तो दुकानदार और ग्राहकों को पीटा, लड़कियों के कपड़े फाड़े

ट्रेंडिंग वीडियो