scriptकोहरे के कारण रोडवेज बस और ट्रक में हुई जोरदार टक्कर, चार घायल | Four injured in bus and Truck accident in Mitzamurad | Patrika News
वाराणसी

कोहरे के कारण रोडवेज बस और ट्रक में हुई जोरदार टक्कर, चार घायल

मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में हुई दुर्घटना, पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल

वाराणसीJan 21, 2020 / 05:06 pm

Devesh Singh

Accident

Accident

वाराणसी. मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के खोचवां के हाइवे पर मंगलवार की सुबह कोहरा के चलते रोडवेज बस व ट्रक में जोरदार टक्कर हो गयी। सड़क दुर्घटना में चार यात्री घायल हो गये। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। सड़क दुर्घटना में ट्रक का चालक भी घायल हो गया है।
यह भी पढ़े:-बनारस पहुंचे दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति जेफ बेजोस, Amazon के सीईओ ने करोबार की जानकारी ली
प्रयागराज से बनारस के लिए सुबह रोडवेज की बस आ रह थी। यात्री से भरी बस अभी खोचवां हाइवे पर पहुंची थी कि सामने से आ रही ट्रक से जोरदार टक्कर हो गयी। दुर्घटना के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गयी। सुबह के समय हाइवे पर कम वाहन थे। स्थानीय लोगों ने जब बस में फंसे हुए यात्रियों को देखा तो पुलिस को सूचना देने के साथ ही बचाव कार्य में लग गये। ट्रक्कर के चलते बस को बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। मौके पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने भी यात्रियों को बस से निकाला। चार यात्री घायल हुए थे उन्हें एम्बुलेंस से पास के अस्पताल में पहुंचाया गया। बचे हुए अन्य यात्री को दूसरे बस से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और घायल चालक का इलाज कराया जा रहा है।
यह भी पढ़े:-सरकार NRC से पीछे हटी तो ठीक नहीं तो बड़े आंंदोलन तख्ता पलट देते हैं
ग्रामीण क्षेत्र में पड़ रहा घना कोहरा
शहर की तुलना में ग्रामीण क्षेत्र में घना कोहरा पड़ रहा है जिससे सड़क दुर्घटना की संभावना बनी हुई है। कोहरे की घनी चादर व वाहन की तेज रफ्तार कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है। मिर्जामुराद में सड़क हादसे के बाद काफी देर तक क्षतिग्रस्त बस हाइवे पर खड़ी रही। इसके चलते वहां का यातायात भी प्रभावित हुआ।
यह भी पढ़े:-जानिए कौन है ISI का एजेंट राशिद, यहां की भेज चुका था पाकिस्तानी हैंडलर्स को जानकारी

Hindi News / Varanasi / कोहरे के कारण रोडवेज बस और ट्रक में हुई जोरदार टक्कर, चार घायल

ट्रेंडिंग वीडियो