वाराणसी. आज से 36 साल पहले 1 जनवरी 1982 को सिनेमा के पर्दे पर एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई थी, जिसने लोगों के दिलों पर खास जगह बना ली थी। इस फिल्म ने ना सिर्फ बॉलीवुड में इतिहास रचा, बल्कि इसके गाने और किरदार को आज भी लोग याद करते हैं। बात कर रहे हैं फिल्म नदिया के पार की।
नदिया के पार फिल्म में गुंजा का किरदार निभाने वाली साधना सिंह ने लोगों को ऐसे प्रभावित किया गया कि उस समय कई घरों में बेटी पैदा होने पर लोग उसका नाम गुंजा रखने लगे । यूपी के छोटे से शहर जौनपुर की पृष्ठभूमि में यह फिल्म गढ़ी गई थी । जौनपुर के जिस गांव में इस फिल्म की शूटिंग हुई थी, वहां से शूटिंग के बाद जब साधना वापस जाने लगीं तो पूरे गांववाले रोने लगे थे ।
गुंजा का किरदार निभाने वाली साधना सिंह काफी दिनों तक बॉलीवुड से गायब रहने के बाद एक बार फिल्म पर्दे पर वापसी करने जा रही है। साधना सिंह तारीक भट्ट की फिल्म Zindagi tumse After A Hiatus से बड़े पर्दे पर लौट रही हैं।
अभिनेत्री नहीं बनना चाहती थी साधना सिंह साधना सिंह अभिनेत्री नहीं बनना चाहती थी। एक फिल्म की शूटिंग देखने गई साधना पर सूरज बड़जात्या की नजर पड़ी और वह इस फिल्म की हीरोइन चुन ली गईं।
साधना सिंह ने नदिया के पार के बाद कई फिल्मों और टीवी सीरियल में काम किया और साल 1991 में एकाएक फिल्मों को यह कहकर अलविदा कह दिया था कि उनके लायक किरदार नहीं मिल रहे हैं। 26 साल बाद 2017 में वह अनुराग कश्यप की फिल्म मुक्केबाज में छोटी सी भूमिका में नजर आई। साधना एक बेहतरीन गायिका भी हैं, उन्होंने कुछ फिल्मों के लिए गाने भी गाए हैं । साधना सिंह ने टीवी पर ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ में जस्सी की मां का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था।