दीपावली पर श्रीराम की आरती धर्म की नगरी काशी में मुस्लिम महिलाओं ने की, 17 सालों से अनवरत चल रहे इस आयोजन पर कई सवाल कट्टरपंथियों ने उठाए पर उसका कोई खौफ महिलाओं पर आज भी देखने को नहीं मिला। इस दौरान इस वर्ष मुस्लिम महिलाओं ने प्रभु श्रीराम की आरती कर विश्व शांति का सन्देश दिया तो सुभाष नगर में आयोजित इस कार्यक्रम में मुस्लिम देशों को मुस्लिम महिला फाउण्डेशन ने चिट्ठी लिखी और कहा कि अमन और तरक्की चाहिए तो श्रीराम को अपनाएं।
वाराणसी•Nov 12, 2023 / 07:25 pm•
SAIYED FAIZ
काशी में मुस्लिम महिलाओं ने उतारी श्रीराम की आरती
Hindi News / Varanasi / Diwali Special: मुस्लिम महिलाओं ने काशी में उतारी श्रीराम की आरती, दिया विश्व शांति का सन्देश