scriptDev Deepawali देखने के लिए नहीं कराया होटल बुक तो बढ़ेगी परेशानी | Dev Deepawali 2019 main hotel room book before festival | Patrika News
वाराणसी

Dev Deepawali देखने के लिए नहीं कराया होटल बुक तो बढ़ेगी परेशानी

शहर के प्रमुख होटलों में कमरा मिलना कठिन, अगले साल के लिए अभी से बुकिंग शुरू

वाराणसीNov 08, 2019 / 05:47 pm

Devesh Singh

Dev Deepawali

Dev Deepawali

वाराणसी. देव दीपावली देखने के लिए पहले से होटल बुक नहीं कराया है तो आपकी परेशानी बढ़ सकती है। बनारस मेें देव दिवाली देखने आने वाले देशी व विदेशी पर्यटकों की संख्या सबसे अधिक होती है। साल भर पहले से ही होटल की बुकिंग हो जाती है। इसके चलते आपको पसंद का कमरा मिलना कठिन होगा।
यह भी पढ़े:-पुलिस थानों पर चस्पा हुआ एसएसपी का निर्देश
देव दीपावली के दिन पर्यटन उद्योग की बूम रहती है। गंगा घाट पर जब दीपों की माला जलती है तो लगता है कि सारा आकाश मंडल ही जमीन पर उतर आया है। शाम चार बजे से रात ९ बजे तक गंगा में इतनी नाव चलती है, जिससे वहा का ट्रैफिक जाम हो जाता है। देव दीपावली के अतिरिक्त गंगा में नाव की इतनी भीड़ कभी नहीं होती है। होटल व्यवसाय करने वालों के लिए देव दीपावली कमाई का सबसे अच्छा जरिया बन कर उभरता है। देव दीपावली के दिन के लिए साल भर पहले से ही होटल बुक हो जाते हैं। बाहर से आने वाले पर्यटक ने पहले से होटल की बुकिंग नहीं की है तो उसे अच्छा कमरा मिलना कठिन होता है। यदि कही पर कमरा खाली रहता है तो वहां पर अधिक पैसे देकर कमरा बुक करना पड़ता है। विदेशी पर्यटक पहले ही शहर के बड़े होटल को बुक कर लेते हैं। होटल संचालक गंगा घाट तक जाने व देव दीपावली देखने के लिए नाव तक की व्यवस्था करते हैं। ऐसे में देशी व विदेशी पर्यटक पहले ही होटल के जरिए अन्य चीजों की भी बुकिंग करा लेते हैं।
यह भी पढ़े:-#KeyToSuccess -खुद के घर को बना दी कबीर कुटिया, अमन यादव के जज्बे को सभी करते हैं सलाम
12 नवम्बर को होगी देव दीपावली, अगले साल के लिए अभी से होटल की बुकिंग शुरू
बनारस में देव दीपावली 12 नवम्बर को मनायी जायेगी। अभी इस साल की देव दिवाली आयी नहीं है और अगले साल होने वाली देव दीपावली के लिए अभी से होटल की बुकिंग शुरू हो गयी है। रेडिसन होटल के सेल्स मैनेजर योगेन्द्र ने बताया कि साल पहले से ही होटल की बुकिंग हो गयी है। मीडिया ने पूछा कि क्या अभी होटल का कमरा मिल पायेगा। इस पर कहा कि अगले साल की बुकिंग शुरू हुई है उसमे कमरा मिल सकता है। देव दीपावली के लिए होटल के कमरे पहले से बुक हैं।
यह भी पढ़े:-इस दिन से बजेगी शहनाई, खरमास के पहले विवाह के हैं इतने मुहूर्त

Hindi News / Varanasi / Dev Deepawali देखने के लिए नहीं कराया होटल बुक तो बढ़ेगी परेशानी

ट्रेंडिंग वीडियो