पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में रन फॉर यूनिटी में भाग लेने आये डिप्टी सीएम डा.दिनेश शर्मा से जब पूछा गया कि राम मंदिर को लेकर संसद में कानून लाया जायेगा। इस पर उन्होंने कहा कि सारा देश चाहता है कि राम मंदिर का निर्माण हो। हमारे संकल्प पत्र में राम मंदिर को लेकर जो बाते कही गयी है उस पर हम अडिग़ है। डिप्टी सीएम ने यह नहीं बताया कि किस तरह से राम मंदिर का निर्माण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जहां पर मिल कर चलने की प्रवृत्ति होती है वही पर राम होते हैं और जिस जगह पर राम होते हैं वहां पर रामराज्य होता है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में यूपी की 403 विधानसभा में सीएम, डिप्टी सीएम, पार्टी के वरिष्ठ मंत्री एकता दौड़ में भाग लिए हैं। एकता दौड़ का उद्देश्य विभिन्न जातियों व धर्म के बीच एकता लाना है। एकता देश के विकास के लिए है जिसका सपना सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश को एक करने के साथ देखा था हमें गर्व है कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा का लोकार्पण किया है इस देश को सरदार पटेल ने ही एकता के सूत्र में बांधा है उनकी जयंती को एकता दौड़ के रुप में बनाया है। उन्होंने कहा कि एकता दौड़ में भारी भीड़ उमड़ी है। बीजेपी के ही एक सहयोगी दल द्वारा प्रदेश के चार हिस्सों में बांटने के प्रश्र पर डिप्टी सीएम ने कोई जवाब नहीं दिया।
यह भी पढ़े:-ग्रहों ने बदली चाल, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर ज्योतिषाचार्य की बड़ी भविष्यवाणी, मचेगा हड़कंप