बता दें कि 2011 की जनगणना के तहत शहर की आबादी 11 लाख, 98 हजार, 493 रही। लेकिन अब 87 गांवों को निगम सीमा में शामिल करने के बाद आबादी 15.66 लाख हो गई है।
विधानसभा चुनावों के बाद अब नगर निगम चुनावों की तैयारी तेज हो चली है। इसके तहत वार्डों के परिसीमन का काम अंतिम दौर में पहुंच गया है। बता दें इस बार वाराणसी नगर निगम क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्र के 87 गांवों को शामिल किया गया है। उनके लिए भी परिसीमन का काम पूरा हो चुका है। निगम अब 31 मई को अपनी रिपोर्ट शासन को भेजने की तैयारी में जुटा है।
वाराणसी•May 28, 2022 / 12:46 pm•
Ajay Chaturvedi
वाराणसी नगर निगम कार्यालय
Hindi News / Varanasi / वाराणसी में शहरी क्षेत्र का परिसीमन लगभग पूरा, एक वार्ड में हो सकती है 15 हजार की आबादी