बनारस से एक व्यक्ति चीन गया था एक ही दिन चीन में रुका था। इसके बाद उसे अमेरिका जाना था लेकिन अमेरिका ने कोरोना वायरस के डर से चीन से आये लोगों पर रोक लगा दी है। जिसके चलते वह अमेरिका नहीं जा पाये। बाबतपुर एयरपोर्ट पर ही उस व्यक्ति के चीन से आने की जानकारी हुई तो सतर्कता बरतते हुए उसे दीनदयाल राजकीय अस्पताल में जांच के लिए भेज दिया गया। अस्पताल पहुंचते ही उस व्यक्ति को आइसोलेशन वार्ड में थोड़ी देर तक भर्ती करा कर जांच की गयी। कोराना वायरस के लक्षण नहीं मिलने के बाद उसे छोड़ दिया गया। चिकित्सकों ने परिजनों को उसके सेहत पर नजर रखने को कहा है।
यह भी पढ़े:-चीन से यात्रा करके आये एक व्यक्ति में की गयी कोरोना के लक्षणों की जांच, मचा हड़कंप अस्पताल में चीन से आये दूसरे व्यक्ति की हुई जांचअस्पताल में चीन से आये दूसरे व्यक्ति में केरोना वायरस की जांच की गयी है। इसके ३ फरवरी को भोजूबीर निवासी एक व्यक्ति में बीमारी की जांच की गयी थी। उसके नमूने भी लिये गये थे लेकिन बीमारी का लक्षण नहीं मिलने पर उसे वापस भेजा गया था। अस्पताल में सीएमएस डा.वी शुक्ला ने बताया कि चीन से आये यात्री की जांच की गयी थी इसके बाद उसे छोड़ दिया गया था।
यह भी पढ़े:-Weather Alert-आसमान में अचानक छाने लगे बादल, मौसम का बदला मिजाज