scriptवाराणसी का जंगमबाड़ी मठ जहां 10 लाख से अधिक शिवलिंग का है संग्रह, रोज होती है पूजा | Collection of More Than 10 Lakh Shivling in Jangambari Math of Kashi | Patrika News
वाराणसी

वाराणसी का जंगमबाड़ी मठ जहां 10 लाख से अधिक शिवलिंग का है संग्रह, रोज होती है पूजा

Collection of More Than 10 Lakh Shivling in Jangambari Math of Kashi- काशी में महादेव के हजारों मंदिर हैं लेकिन इस शहर में एक मंदिर ऐसा भी है जहां 10 लाख से अधिक शिवलिंग मौजूद है। खास बात यह है कि हर रोज इन शिवलिंग की पूजा होती है। काशी में भगवान शंकर का ये अद्भुत धाम (जंगमबाड़ी मठ) लगभग 50 हजार वर्ग फुट में फैला है।

वाराणसीAug 06, 2021 / 05:28 pm

Karishma Lalwani

Jangambari Math of Kashi

Jangambari Math of Kashi

वाराणसी. Collection of More Than 10 Lakh Shivling in Jangambari Math of Kashi. काशी में महादेव के हजारों मंदिर हैं लेकिन इस शहर में एक मंदिर ऐसा भी है जहां 10 लाख से अधिक शिवलिंग मौजूद है। खास बात यह है कि हर रोज इन शिवलिंग की पूजा होती है। काशी में भगवान शंकर का ये अद्भुत धाम (जंगमबाड़ी मठ) लगभग 50 हजार वर्ग फुट में फैला है। वाराणसी में भगवान शंकर के अद्भुत धाम जंगमबाड़ी मठ में दर्शन के लिए देश के अलग-अलग राज्यों से भक्त यहां आते हैं। जंगमबाड़ी मठ के महंत डॉ. चंद्रशेखर शिवाचार्य स्वामी ने कहा कि सनातन धर्म के वीरशैव सम्प्रदाय में पूर्वजों के मुक्ति के लिए शिवलिंग की स्थापना समुदाय के लोगों द्वारा की जाती है। यह परंपरा कई सालों से चलती आ रही है। प्रधानमंत्री मोदी कई बार इस अद्भुत धाम में आकर मत्था टेक चुके हैं।
वाराणसी का जंगमबाड़ी मठ जहां 10 लाख से अधिक शिवलिंग का है संग्रह, रोज होती है पूजा
डॉ चंद्रशेखर शिवाचार्य स्वामी ने भगवान शिव के आदेश पर काशी में शिवलिंग की स्थापना की परंपरा की शुरुआत हुई थी। पुराणिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान शंकर जब कैलाश छोड़ काशी आए तो उनके साथ 33 कोटि देवी देवता भी यहां चले आए। भगवान शंकर ने उन्हें काशी छोड़ वापस जाने को कहा तो काशी में अपने पहचान की बात कही,जिसके बाद भगवान शंकर ने उन्हें काशी में शिवलिंग स्वरूप में खुद को स्थापित करने का आदेश दिया। शिव के आदेश पर सभी 33 कोटि देवी देवता काशी में शिवलिंग स्वरूप में स्थापित हुए। काशी में अलग-अलग जगहों पर आज भी उनका मंदिर है।
पीएम मोदी ने किया था दर्शन

वाराणसी में भगवान शंकर के अद्भुत धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दर्शन करने आ चुके हैं। 16 फरवरी, 2020 को पीएम नरेंद्र मोदी यहां दर्शन को आए थे। पीएम मोदी ने यहां वीर शैव मत के ग्रंथ सिद्धांत शिखामणि के हिंदी अनुवाद वाली पुस्तक के साथ ऐप का लोकार्पण किया था।

Hindi News / Varanasi / वाराणसी का जंगमबाड़ी मठ जहां 10 लाख से अधिक शिवलिंग का है संग्रह, रोज होती है पूजा

ट्रेंडिंग वीडियो