कैबिनेट मंत्री व सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने वाराणसी सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बंगले के विवाद पर योगी सरकार पर परोक्ष रूप से तंज कसा। कहा, “जब भी हम या कोई अन्य सरकारी आवास में ठहरता है तो जाने के बाद जांच होती है। कहीं कोई कुण्डी, जग या तौलिया लेकर तो नहीं भागा। लेकिन इतने दिन बाद जांच क्यों? उन्होंने अपना उदाहरण पेश करते हुए कहा कि मै कमरा नंबर एक में रुका हूं। अगर एक महीने बाद कोई यह कहे कि ओमप्रकाश राजभर यहां से तौलिया चुरा ले गए तो कोई मानेगा। ऐसे में जब कोई कमरा खाली करें या बंगला खाली करें तो उसकी सुपुर्दगी की जाती है। उसके बाद कर्मचारी और अधिकारी चेक करते हैं कि किसी मंत्री का या किसी रहने वाले का कोई सामान तो नहीं छूट गया या कुछ झटके में चला तो नहीं गया। यह उनकी जिम्मेदारी है, जो लोग वहां पर रख रखाव में लगे थे।
कैबिनेट मंत्री राजभर ने अमर सिंह की जम कर तारीफ की है। कहा कि अमर सिंह में वो काबीलियत है जो किसी और में नहीं। वह पलक झपकते ही माहौल बना व बिगाड़ सकते हैं। उनके पास बड़ा तंत्र है। सपा को उन्होंने ही खड़ा किया। लेकिन पार्टी के लोग उनको ठीक से समझ नहीं पाए।
कानून-व्यवस्था के सवाल पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि मैं बार-बार कहता हूं कि प्रदेश की आबादी 22 करोड़ की है। अन्य प्रदेशों की तुलना में यहां अपराध कम है, लेकिन देखने में लगता ज्यादा है। कहा कि कोई सरकार यह नहीं चाहती कि कानून-व्यवस्था खराब हो, लेकिन आज अपराधियों में भय है। कई अपराधी थाने में सरेंडर कर चुके हैं। कुछ लोग तो पहले ही प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं।