scriptवाराणसी से अयोध्या के लिए मिलेगी हर 15 मिनट पर बस, श्रद्धालुओं के लिए UPSRTC की विशेष व्यवस्था | Bus will be available from Varanasi to Ayodhya every 15 minutes | Patrika News
वाराणसी

वाराणसी से अयोध्या के लिए मिलेगी हर 15 मिनट पर बस, श्रद्धालुओं के लिए UPSRTC की विशेष व्यवस्था

प्रभु राम की नगरी अयोध्या और शिव की नगरी काशी के सृष्टि के निर्माण के साथ बने संबंधों को अब उत्तर प्रदेश परिवहन निगम और प्रगाढ़ करने जा रहा है। वाराणसी से अयोध्या के लिए अभी एक जनरथ बस दोपहर दो बजे वाराणसी से रवाना होती है, लेकिन आने वाले दिनों में वाराणसी से अयोध्या के लिए और अयोध्या से वाराणसी के लिए हर 15 मिनट पर एक बस मिलेगी।

वाराणसीDec 30, 2023 / 03:49 pm

SAIYED FAIZ

Ayodhya Varanasi BUS

वाराणसी से अयोध्या के लिए मिलेगी हर 15 मिनट पर बस, श्रद्धालुओं के लिए UPSRTC की विशेष व्यवस्था

वाराणसी। धर्म की नगरी काशी से राम की नगरी अयोध्या के मार्ग को सुगम करने की कवायद सरकारें कर रही हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में अंतरराज्यीय बस अड्डा यानी ISBT की सौगात दी है। इसे कई चरणों में विकसित किया गया है। बस अड्डे पर अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर सौंदर्यीकरण भी कराया गया है। यहां दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों के लिए तमाम जरूरी सुविधाएं मिलेंगी। यहां से आगरा के लिए विशेष बस सेवा भी शुरू की गई है। वहीं जल्द ही काशी एक लिए भी बसों का आवगमन शुरू किया जाएगा। अयोध्या से काशी और काशी से अयोध्या को जोड़ने के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की तैयारी है इसके लिए हमने बात की वाराणसी परिक्षेत्र के रोडवेज प्रबन्धक गौरव वर्मा से, उन्होंने बताया कि हम अयोध्या के लिए जल्द ही हर 15 मिनट पर अयोध्या के लिए साधारण बस सेवा शुरू करेंगे।
अयोध्या और काशी के बीच मजबूत होगी कनेक्टिविटी

इस संबंध में स्थानीय प्रबन्धक रोडवेज गौरव शर्मा ने बताया कि वाराणसी टूरिस्ट प्लेस है और ऐसे में राम की नगरी अयोध्या को जोड़ने की कवायद शुरू कर दी गई है। पहले से यहां से एक जनरथ और दो साधारण बसें चल रहीं हैं पर उन्हें बढाकर हर एक घंटे पर और अयोध्या परिक्षेत्र से बात कर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पहले से हर 15 मिनट पर वाराणसी अयोध्या और अयोध्या से वाराणसी की बसें चलाई जाएं।
हर 15 मिनट पर मिलेगी बस

रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा ने बताया की प्राण प्रतिष्ठा के पहले ही लोगों की भीड़ अयोध्या की तरफ जाती हुई नजर आ रही है। इसको देखते हुए हम लोग भी एक प्लान कर रहे हैं कि मंदिर के उद्घाटन से पूर्व प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का दिशा निर्देश में वाराणसी से अयोध्या के बीच में बस सेवा जो अभी फिलहाल में दो से तीन की संख्या में है उसको हम लोग बढ़कर हर घंटे करने का विचार किया जा रहा है, जिसमें हर घंटे पर जनरथ सी बस एवं सामान्य बसों का सेवा हर आधे घंटे रहेगी। वही अयोध्या परिक्षेत्र के अधिकारियों से बात करके इस समय को और काम करते हुए सामान्य श्रेणी की बसों को हर 15 मिनट पर करने का विचार किया जा रहा है।
रोडवेज देगा टूर पैकेज बुकिंग

इसके अलावा गौरव वर्मा ने बताया कि अयोध्या से सुबह 6 बजे चलने वाली एसी जनरथ बस वाराणसी से वापसी में दोपहर 2 बजे रवाना होती है और रात के 8 बजे अयोध्या पहुंचती है। इसके अलावा हम अयोध्या जाने के लिए रोडवेज बस को बुक कर सकते हैं जिसकी एक निश्चित राशि तय की जाएगी। उसमें चाहे वह सामान्य श्रेणी की बस को या सी बस को बुक कर सकते हैं और वह डिपो से निकलकर जहां पर वह कहेंगे उसे स्थान पर जाकर उपलब्ध होगी और इसका यह टारगेट होगा कि दिनभर में वह अयोध्या दर्शन कराकर बस पुनः वापस वाराणसी आएगी।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8r0gfg

Hindi News / Varanasi / वाराणसी से अयोध्या के लिए मिलेगी हर 15 मिनट पर बस, श्रद्धालुओं के लिए UPSRTC की विशेष व्यवस्था

ट्रेंडिंग वीडियो