केबीसी का हिस्सा बनने के बाद आरती ने महिलाओं को जागरूक करने का प्रयास भी किया। आरती की हिम्मत और जजबा देखकर शो में अमिताभ बच्चन भी उनकी तारीफ करते नजर आए। साथ ही उन्होंने महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर के प्रति सचेत रहने और किसी भी बीमारी को हल्के में ना लेने की बात कही। आरती के गेम की बात करें तो KBC में उनकी पारी अच्छी रही। उन्होंने बिना कोई रिस्क लिए खेला और 6,40,000 जीतने में कामयाब रही। आरती ने इस सवाल पर खेल क्विट किया।
आरती ने इस सवाल पर छोड़ा था खेल
शिकार करने को लेकर इनमें से कौन से पक्षी को लगभग 320 किलोमीटर प्रति घंटे की तेजी से सबसे ज्यादा गोता लगाने के लिए जाना जाता है? इसका जवाब पेरेग्रीन फाल्कन है। ये सवाल 12 लाख 50 हजार रुपए के लिए पूछा गया था. आरती इस सवाल में कनफ्यूज दिखीं। इस सवाल का जवाब देने के लिए आरती कुमारी के पास कोई भी लाइफ लाइन नहीं थी। ऐसे में उन्होंने बड़ी रकम के लालच में ना आकर सही फैसला लिआ और गेम वहीं पर छोड़ दिया।