scriptब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित इस महिला ने KBC में जीते इतने लाख रुपये, वाराणसी के बैंक में करती है जॉब | Breast Cancer patient Arti Kumar contestant KBC and win 6 lacs | Patrika News
वाराणसी

ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित इस महिला ने KBC में जीते इतने लाख रुपये, वाराणसी के बैंक में करती है जॉब

ब्रेस्ट कैंसर के प्रति महिलाओं को किया जागरूक

वाराणसीSep 18, 2019 / 05:22 pm

sarveshwari Mishra

KBC contestant Arti Kumar

KBC contestant Arti Kumar

वाराणसी. कौन बनेगा करोड़पति में वाराणसी के एक बैंक में बैंक मैनेजर के पद पर कार्यरत आरती कुमार ने 6,40,000 जीतने में कामयाब रही। आरती कुमार ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं उनका इलाज चल रहा है लेकिन इस बीच उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों का दामन नहीं थामा है। वह बैंक में मैनेजर के तौर पर काम करती हैं और 7 साल के बेटे और अपनी मां के साथ वाराणसी में रहती हैं। ये मूल रूप से बिहार के दरभंगा की रहने वाली हैं। अमिताभ बच्चन ने आरती से उनके पति और उनके साथ रहने के बारे में पूछा तो बताया कि कीमोथेरिपी के बाद एक हफ्ते तक साथ रहते हैं और बताया कि कुछ दिन पापा भी आते हैं और मम्मी भी साथ रहती है।
ब्रेस्ट कैंसर के प्रति महिलाओं को किया जागरूक
केबीसी का हिस्सा बनने के बाद आरती ने महिलाओं को जागरूक करने का प्रयास भी किया। आरती की हिम्मत और जजबा देखकर शो में अमिताभ बच्चन भी उनकी तारीफ करते नजर आए। साथ ही उन्होंने महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर के प्रति सचेत रहने और किसी भी बीमारी को हल्के में ना लेने की बात कही। आरती के गेम की बात करें तो KBC में उनकी पारी अच्छी रही। उन्होंने बिना कोई रिस्क लिए खेला और 6,40,000 जीतने में कामयाब रही। आरती ने इस सवाल पर खेल क्विट किया।

आरती ने इस सवाल पर छोड़ा था खेल
शिकार करने को लेकर इनमें से कौन से पक्षी को लगभग 320 किलोमीटर प्रति घंटे की तेजी से सबसे ज्यादा गोता लगाने के लिए जाना जाता है? इसका जवाब पेरेग्रीन फाल्कन है। ये सवाल 12 लाख 50 हजार रुपए के लिए पूछा गया था. आरती इस सवाल में कनफ्यूज दिखीं। इस सवाल का जवाब देने के लिए आरती कुमारी के पास कोई भी लाइफ लाइन नहीं थी। ऐसे में उन्होंने बड़ी रकम के लालच में ना आकर सही फैसला लिआ और गेम वहीं पर छोड़ दिया।

Hindi News / Varanasi / ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित इस महिला ने KBC में जीते इतने लाख रुपये, वाराणसी के बैंक में करती है जॉब

ट्रेंडिंग वीडियो