28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होली पर बाजार में बूम, काशी में मोदी-योगी पर भारी बुल्डोजर बाबा पिचकारी

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में मिली भारी सफलता के बाद अब पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ सरकार बनाने की गुणा-गणित में उलझे हैं पर काशी तो होलियाना मूड में है। लेकिन होली का बाजार भी मोदी-योगी और बुल्डोजर बाबा से पटा पड़ा है। मोदी -योगी और बुल्डोजर बाबा के नाम की पिचकारी की धूम है। यानी इस बार पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ के नाम वाली पिचकारी रंग डालती नजर आएगी।

2 min read
Google source verification
होली पर बुल्डोजर बाबा पिचकारी की धूम

होली पर बुल्डोजर बाबा पिचकारी की धूम

वाराणसी. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में योगी आदित्यनाथ का बुल्डोजर काफी लोकप्रिय रहा। चुनाव प्रचार से लेकर परिणाम आने के बाद तक बुल्डोजर का बाजार गर्म रहा। अब होली पर भी बुल्डोजर बाबा नाम की पिचकारी का जोर है। बुल्डोजर किसी का मकान-दुकान नहीं गिराएगा बल्कि लोगों को रंगों से सराबोर जरूर करेगा। यही नहीं पीएम नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ के नाम वाली पिचकारी भी खूब प्रचलन में है। लोग इसकी जमकर खरीदारी कर रहे हैं।

135 रुपये की एक बुल्डोजर बाबा पिचकारी
बुलडोजर बाबा वाली पिचकारी का कारोबार वाराणसी सहित पूर्वांचल के बाजार में करीब 67 लाख रुपए का हुआ है। वाराणसी के दालमंडी स्थित हड़हासराय मार्केट से करीब 50 हजार बुलडोजर पिचकारी की बिक्री हुई है। खिलौना व्यापारी मोहम्मद आसिफ ने बताया कि चुनाव में बुलडोजर काफी ट्रेंड पर था, इसके मद्देनजर दिल्ली में बुलडोजर पिचकारी बनाने का ऑर्डर दे दिया था। बुल्डोजर बाबा वाली पिचकारी जैसे ही बाजार में उतारी गई लोगों ने हाथों-हाथ बिना किसी मोलभाव के खरीदना शुरू कर दिया। ये एक पिचकारी 135 रुपए की बिकी।

थोक बाजार में 50 हजार बुलडोजर बाबा पिचकारी की बिक्री
बुलडोजर बाबा पिचकारी के अलावा मोदी मैजिक, योगी पिचकारी, स्पाइडर मैन, छोटा भीम नाम की पिचकारियां भी बाजार में है, लेकिन लोगों का सबसे अधिक रुझान बुलडोजर बाबा पिचकारी पर ही है। मोहम्मद आसिफ ने बताया कि होली से तीन दिन पहले ही 50 हजार बुलडोजर बाबा पिचकारी बिक गई। लोग अभी भी उसी पिचकारी की मांग कर रहे हैं, मगर अब उनके पास नहीं है और न ही नया ऑर्डर देने की स्थिति में हैं। हालांकि, पूर्वांचल के कई जिलों में यहां से लेकर गए फुटकर व्यापारी बुलडोजर पिचकारी बेच रहे हैं।

कोरोना के साये से उबरे तो बाजार में आया उछाल
कोरोना के साये से उबरने के बाद बाजार में होली की खरीदारी बूम पर है। पिछले साल 4 करोड़ रुपए तक बाजार सिमट गया था। मगर, इस बार थोक व्यापारियों ने करीब 15 करोड़ रुपए का होली स्पेशल सामान बेच दिया है। पिछले साल के मुकाबले इस बार इन सामानों की मांग में 80% का उछाल आया है। बनारस के मैदागिन, दालमंडी, विश्वेश्वर गंज, नई सड़क, चौक और चेतगंज के मार्केट में 100 रुपए से लेकर 250 रुपए तक के स्वदेशी पापड़ बिक रहे हैं। वहीं, गुलाल भी 50 रुपए से लेकर 900 रुपए तक में मिल रहे हैं।